पहली बार कारोबारी शहर में ऐसा श्रेय लिया है ‘जनहितैषी’ और ‘यूटर्न टाइम’ ने
लुधियाना/9 अगस्त। इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं, महानगर में मीडिया ग्रुप ‘जनहितैषी’ और ‘यूटर्न टाइम’ की ओर से यंग एन्टरप्रिन्योर अवॉर्ड समारोह 12 अगस्त को होगा। यह भव्य समागम मंगलवार को शाम 7 बजे से महानगर के हंबड़ा रोड स्थित निर्वाणा लग्जरी होटल में होना है। जिसकी तैयारियां जोरशोर से जारी हैं।
इसे लेकर इवेंट डायरेक्टर गीता सभरवाल ने बताया कि कारोबारी शहर में पहली बार मीडिया ग्रुप ‘जनहितैषी’ और ‘यूटर्न टाइम’ ने यह श्रेय लिया है। जिसमें पंजाब भर के 33 हुनरमंद यंग एन्टरप्रिन्योर को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। उनकी हौंसला आफजाई के लिए यह अवॉर्ड समारोह ट्राइडेंट ग्रुप के सहयोग से कराया जा रहा है। समारोह के लिए पांच मेंबरी ज्यूरी पहले ही गठित हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि इस समारोह में मुख्य अतिथियों के अलावा कारोबारी जगत की नामी हस्तियां, समाजसेवी और गण्यमान्य लोग शिरकत करेंगे। अब समारोह की भव्यता बढ़ाने के लिए आयोजकों की पूरी टीम जोशखरोश से तैयारियों में लगी है।
———–