ट्राइडेंट यंग एन्टरप्रिन्योर अवॉर्ड समारोह 12 अगस्त को लुधियाना में, पंजाब भर के 33 अवॉर्डियों का होगा सम्मान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पहली बार कारोबारी शहर में ऐसा श्रेय लिया है ‘जनहितैषी’ और ‘यूटर्न टाइम’ ने

लुधियाना/9 अगस्त। इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं, महानगर में मीडिया ग्रुप ‘जनहितैषी’ और ‘यूटर्न टाइम’ की ओर से यंग एन्टरप्रिन्योर अवॉर्ड समारोह 12 अगस्त को होगा। यह भव्य समागम मंगलवार को शाम 7 बजे से महानगर के हंबड़ा रोड स्थित निर्वाणा लग्जरी होटल में होना है। जिसकी तैयारियां जोरशोर से जारी हैं।

इसे लेकर इवेंट डायरेक्टर गीता सभरवाल ने बताया कि कारोबारी शहर में पहली बार मीडिया ग्रुप ‘जनहितैषी’ और ‘यूटर्न टाइम’ ने यह श्रेय लिया है। जिसमें पंजाब भर के 33 हुनरमंद यंग एन्टरप्रिन्योर को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। उनकी हौंसला आफजाई के लिए यह अवॉर्ड समारोह ट्राइडेंट ग्रुप के सहयोग से कराया जा रहा है। समारोह के लिए पांच मेंबरी ज्यूरी पहले ही गठित हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि इस समारोह में मुख्य अतिथियों के अलावा कारोबारी जगत की नामी हस्तियां, समाजसेवी और गण्यमान्य लोग शिरकत करेंगे। अब समारोह की भव्यता बढ़ाने के लिए आयोजकों की पूरी टीम जोशखरोश से तैयारियों में लगी है।

———–

 

 

Leave a Comment

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी