अंबाला में नेशनल हाईवे पर सफर करना हो जाएगा महंगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एनएचएआई ने जारी कर दीं नई दरें, 5 से 25 रुपए तक बढ़ा दिया टोल टैक्स

हरियाणा 29 मार्च। हरियाणा में एक अप्रैल से नेशनल हाईवे पर सफर करना महंगा हो जाएगा। दोनों नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लाजा पर 31 मार्च की रात टोल टैक्स के रेट बढ़ जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली-अमृतसर हाईवे पर घग्गर टोल प्लाजा और कैथल-हिसार हाईवे पर सैनी माजरा टोल प्लाजा दोनों से गुजरते हुए वाहन ड्राइवरों को 5 रुपए से लेकर 25 रुपए तक ज्यादा शुल्क देना होगा। एनएचएआई के अनुसार 31 मई की रात 12 बजे से नई दरें लागू हो जाएंगी। इसके साथ ही सभी टोल प्लाजा पर नई दरें चस्पा कर दी गईं हैं। अंबाला से कैथल की ओर जाने के लिए सैनी माजरा टोल प्लाजा से होकर वाहनों को गुजरना पड़ता है। यहां एक अप्रैल से नई दरें लागू कर दी जाएंगी। जिनमें कार की नई दर एकल यात्रा के लिए 105 रूपए है। वहीं, कार के दो तरफा यात्रा के लिए 155 रुपए देने होंगे। मिनी बस को 165 रुपए एक तरफ के लिए तो वहीं, दोनों तरफ के लिए 250 रुपए देने पड़ेंगे। ट्रक/बस 2 एक्सेल को 350 रुपए देने होंगे, वहीं वापसी के लिए 525 रुपए देने होंगे।

अंबाला से अमृतसर जाने के लेई घग्गर टोल प्लाजा से गुजरना पड़ता है। यहां भी नई दरें एक अप्रैल से लागू कर दी जाएंगी। यहां से गुजरने वाली कारों को एक तरफा यात्रा के लिए 125 रुपए देने होंगे तो वहीं, वापसी के लिए 185 रुपए। मिनी बस को 200 रुपए तो वापसी के लिए 300 रुपए देने होंगे। ट्रक/बस 2 एक्सेल को 415 रुपए तो वापसी पर 625 रुपए देने होंगे।

————-

 

Leave a Comment