Listen to this article
पंजाब 3 मई। पंजाब सरकार की और से राज्य में शनिवार को 10 आईपीएस व पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिसमें कई अधिकारियों के प्रमुख पद दिए हैं। जिसमें विजिलेंस चीफ रह चुके वरिंदर कुमार को स्पेशल डीजीपी पंजाब स्टेट ह्यूमन राइट्स कमिश्न नियुक्त किया गया है। इसी तरह आर.के जायसवाल को एडीजीपी एनआरआई लगाया है। प्रवीन कुमार को एडीजीपी इंटेलिजेंस एंड एडिशनल चार्ज चीफ डायरेक्टर विजिलेंस, कुलदीप सिंह डीआईजी टेक्निकल, हरजीत सिंह डीआईजी ट्रेनिंग पंजाब, नानक सिंह को डीआईजी पटियाला का कार्यभार, वरूण शर्मा को एसएसपी पटियाला, तुषार गुप्ता को एआईजी प्रोविजनिंग, मनिंदर सिंह को एआईजी वेलफेर, हरकमलप्रीत सिंह को एआईजी एनआरआई जालंधर नियुक्त किया गया है।