सोनीपत में ओएचई तार टूटने से अंबाला-दिल्ली रेल लाइन पर रूकी ट्रेनें

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अप-डाउन ट्रेनें रुकने से मुसाफिर रहे परेशान, दिल्ली से बुलाई इंजीनियरों की टीम

सोनीपत, 10 अक्टूबर। यहां दिल्ली अंबाला रेल लाइन पर शुक्रवार को राजीव नगर बाबा कॉलोनी के पास ट्रेनों की आवाजाही रुकी रही। दरअसल अप-डाउन की ओएचई यानि ओवरहेड इलैक्ट्रिक तार टूटने से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया।

जानकारी के मुताबिक सुबह करीब पौने आठ बजे यह दिक्कत आई। जिसके चलते ट्रेनों की आवाजाही रुकने से यात्री परेशान रहे। दो सवारी गाड़ियों को सोनीपत स्टेशन पर रोका गया। दिल्ली से इंजीनियरों की टीम तारों को जोड़ने के लिए बुलाई गई। बताते हैं कि अचानक मेन 11 हजार वोल्टेज की तार टूटने से दिल्ली से अंबाला अप लाइन की ओएचई तार टूट गई। इसके कुछ देर बाद अंबाला दिल्ली डाउन लाइन की भी ओएचई टूट गई। इससे अप डाउन लाइन दोनों पर ट्रेनों का परिचालन रुक गया।

तार टूटने के बाद पानीपत से गाजियाबाद जाने वाली सवारी गाड़ी पीएनजी को प्लेटफार्म एक पर और पानीपत दिल्ली सवारी गाड़ी डीपीएम को प्लेटफार्म तीन पर रोका गया। दिल्ली से आई इंजीनियरों की टीम ने अप लाइन की टूटी ओएचई को ठीक कर दिया। जबकि डाउन लाइन पर काम दोपहर तक जारी था।

———