चंडीगढ़ से चलने वाली ट्रेनों में अब लगेंगे नए एलएचबी कोच

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जुलाई महीने से तीन ट्रेनों में होगा बदलाव, 12 में पहले से लगे एलएचबी कोच, होगा सफर ज्यादा सुरक्षित

चंडीगढ़, 23 जून। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ स्टेशन से चलने वाली सभी ट्रेनों में एलएचबी कोच लगेंगे। यहां से चलने वाली कुल 17 में से 12 ट्रेनों में पहले ही एलएचबी कोच लगाए जा चुके हैं। जबकि बाकी 5 ट्रेनों में भी इसी साल दिसंबर तक ये कोच लगा दिए जाएंगे।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, पुराने आईसीएफ कोच की तुलना में एलएचबी कोच ज्यादा सुरक्षित, आरामदायक व टिकाऊ होते हैं। ये कोच खासतौर पर ऐसे डिज़ाइन किए गए हैं। ताकि दुर्घटना के समय झटका कम लगे और यात्रियों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। यह कदम रेलवे की ओर से यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव देने की दिशा में एक बड़ा सुधार माना जा रहा है।

अब इन ट्रेनों में लगेंगे एलएचबी कोच :

12312 नेताजी एक्सप्रेस कालका-हावड़ा 17 जुलाई से

14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस 22 जुलाई से

12232 सद्भावना सुपरफास्ट 24 जुलाई से

चंडीगढ़-फिरोजपुर और चंडीगढ़-रामनगर ट्रेनें दिसंबर तक

———

हरियाणा सरकार 1 अगस्त से राज्यव्यापी बेसहारा पशु-मुक्त अभियान करेगी प्रारंभ सभी बेसहारा पशुओं का टैगिंग व दस्तावेज़ीकरण कर पंजीकृत गौशालाओं में किया जाएगा पुनर्वास पुनर्वास हेतु 4 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना स्वीकृत

आबादी अनुसार पूरे राज्य में फायर स्टेशनों की जरूरत का किया जाए मूल्यांकन – नायब सिंह सैनी दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधा पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री भले एक घर हो, संबंधित विभाग मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए करे आवश्यक कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर दो माह में सभी बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में करें संरक्षित – नायब सिंह सैनी

हरियाणा सरकार 1 अगस्त से राज्यव्यापी बेसहारा पशु-मुक्त अभियान करेगी प्रारंभ सभी बेसहारा पशुओं का टैगिंग व दस्तावेज़ीकरण कर पंजीकृत गौशालाओं में किया जाएगा पुनर्वास पुनर्वास हेतु 4 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना स्वीकृत

आबादी अनुसार पूरे राज्य में फायर स्टेशनों की जरूरत का किया जाए मूल्यांकन – नायब सिंह सैनी दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधा पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री भले एक घर हो, संबंधित विभाग मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए करे आवश्यक कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर दो माह में सभी बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में करें संरक्षित – नायब सिंह सैनी

दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर फरीदाबाद का कन्वेंशन सेंटर – राज्य मंत्री राजेश नागर-राज्य मंत्री राजेश नागर ने ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का लिया जायजा