जालंधर 26 फरवरी। जालंधर में टांडा अड्डा रेलवे क्रासिंग के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक कान में हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चल रहा था। इस दौरान उनसे पीछे से आ रही ट्रेन नहीं दिखी तो ये हादसा हो गया। मृतक की पहचान जालंधर के गाजी गुल्ला के रहने वाले कमल कुमार के रूप में हुई है। जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है। जालंधर की जीआरपी की पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। साथ ही मृतक कमल की मौत के बारे में पुलिस ने देर रात परिवार को जानकारी दे दी थी और उनके बयान दर्ज कर लिए गए थे।
गारमेंट की दुकान पर करता था काम
मृतक बस्ती नंबर 9 में स्थित एक गारमेंट की दुकान (कपड़े की दुकान) पर काम करता था। कमल अपने घर से हेडफोन लगाकर निकला और रेलवे लाइन पर चलने लगा। जब वह टांडा अड्डा के पास पहुंचा तो वह ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना के समय कमल अपने एक परिचित के घर जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। कल यानी मंगलवार को वह अपने काम से छुट्टी लेकर आया था। आसपास के लोगों ने बताया कि जब कमल रेलवे क्रॉसिंग पर चल रहा था तो उसे कई बार साइड में जाने के लिए कहा गया। लेकिन हेडफोन कानों पर लगे होने के कारण उसे एक भी आवाज सुनाई नहीं दी।