छह साल पहले सेना में हुआ भर्ती होना वाला सिमरनदीप था अविवाहित, परिजनों की मांग, शहीद का दर्जा मिले
बरनाला 30 जुलाई। यहां एक नौजवान फौजी की अंबाला में सांप के काटने से मौत हो गई। जम्मू-कश्मीर नौशेरा में तैनात जवान सिमरनदीप सिंह अपने कोर्स के सिलसिले में कुछ दिनों के लिए अंबाला गया था।
जानकारी के मुताबिक अंबाला में ड्यूटी के दौरान सांप के काटने से सिमरनदीप की मौत हो गई। यह दुखद खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। मरने वाले जवान के पिता दलजीत सिंह ने बताया कि उनका बेटा साल 2018 में सेना में भर्ती हुआ था। वह सेना में ही किसी कोर्स की पढ़ाई के सिलसिले में अंबाला आया था। रात को जब वह पढ़ाई के बाद सो गया तो खतरनाक सांप उसके बिस्तर पर चढ़ गया और उसे काट लिया।
बताते हैं कि सुबह 4 बजे उठने पर सिमरनदीप ने साथी फौजियों को बताया कि उसकी तबियत बिगड़ रही है। साथियों ने देखा तो उसकी पीठ पर सांप के काटने के निशान थे। जिसके बाद सेना की गाड़ी बुलाकर युवक को तुरंत सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया मौत हो गई।
मृतक जवान के पिता का कहना है कि उनके बेटे की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। जिसके चलते उसे शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। उनके पड़ोसियों ने भी कहा कि पंजाब सरकार परिवार को मुआवजा दें। मृतक युवक अभी अविवाहित था। एक बहन और एक छोटा भाई है।
————–