watch-tv

दर्दनाक हादसा : करंट लगने से नौ कांवड़ियों की मौत हाजीपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आई डीजे-ट्रॉली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

करंट फैलने से 8 की मौके पर मौत, एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, कई श्रद्धालु झुलस भी गए

नई दिल्ली 5 अगस्त। बिहार के वैशाली जिले में हाजीपुर-जंदाहा रोड पर दर्दनाक हादसा होने की जानकारी सामने आई है। वहां लगे म्युजिक सिस्टम डीजे की ट्राली बिजली के हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गई। जिसमें करंट फैलने से 8 कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक अन्य कांवड़िए ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में छह-सात कांवड़िए झुलस भी गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र में यह घटना नाइपर गेट के निकट बाबा चौहरमल स्थान के पास हुई। जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली। सभी मृतकों की पहचान कर ली गई। सभी पास के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले थे। मौके पर मौजूद शिवम कुमार ने बताया कि सुल्तानपुर गांव से कांवड़िए जल लेने के लिए पहलेजा घाट निकले थे। जल ले जाकर सभी को बाबा हरिहरनाथ मंदिर में सोमवार की सुबह जलाभिषेक करना था।
उसी दौरान नाइपर गेट के पास बाबा चौहरमल स्थान के निकट डीजे ट्राली पर लगा लाउडस्पीकर बिजली के तार की चपेट में आ गया। जिससे ट्राली पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग करंट की चपेट में आ गए। जिससे अफरातफरी मच गई।
————-

Leave a Comment