जीरकपुर के वीआईपी रोड पर की गई ट्रैफिक पुलिस और थाना क्षेत्र के साथ मिलकर नाकाबंदी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ड्रंक एंड ड्राइवन चालकों के लिए गए चालान

राहुल मेहता

जीरकपुर 10 Feb  :  शनिवार देर रात जीरकपुर के वीआईपी रोड पर जीरकपुर ट्रैफिक पुलिस और जीरकपुर थाना क्षेत्र के साथ मिलकर वीआईपी रोड की मार्किट में नाकाबंदी की गई.। जिसमें वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों को चेक किया गया.। इस स्पेशल नाकाबंदी के दौरान कई ड्रंक एंड ड्राइवन चालकों के चालान भी लिए गए.। जीरकपुर ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज पलविंदर सिंह और थाना प्रभारी जसकनवल सिंह सेखों ने बताया कि हमारे आला अफसरों के निर्देशों अनुसार आज यह नाकाबंदी की गई जिसमें हर एक वाहन को रोककर चेक किया गया.। इस दौरान जीरकपुर छत लाइट प्वाइंट ट्रैफिक इंचार्ज एएसआई अंग्रेज सिंह भी मौजूद रहे.। उन्होंने बताया कि इस नाकाबंदी में कई वाहनों को रोककर चेक किया गया और कागजात ना पूरे होने पर उनके चालान भी किए गया.।

 

जिसमें ड्रंक एंड ड्राइवन के चालान भी किए गए.। ऐसे में जीरकपुर थाना प्रभारी जसकनवल सिंह सेखों ने बताया कि वीआईपी रोड पर लोग बाहर ही अपनी गाड़ियां रोड पे खड़ा करके चले जाते हैं जिससे जाम की स्थिति बनती है ऐसे में अब रोंग पार्किंग गाड़ी खड़ा करने वालों के भी चालान किए जाएंगे.।

Leave a Comment