भारतीय किसान यूनियन की चंडीगढ़ जाने की कॉल पर सारा दिन जीरकपुर में रहा ट्रेफिक जाम  

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 06 March : भारतीय किसान यूनियन की चंडीगढ़ जाने की कॉल पर बुधवार को सारा दिन ट्रेफिक जाम रहा। पूरा दिन भारी जाम के कारण ट्रेफिक रेंग रेंग कर चलता रहा। चंडीगढ़ पुलिस द्वारा जीरकपुर चंडीगढ़ बैरियर पर बैरिगेडिंग की हुई थी और एक एक वाहन को चैक करके ही चंडीगढ़ में एंटर होने दिया जा रहा था। जिस कारण जाम बढ़ता चला गया और देखते ही देखते जाम कई किलोमीटर लंबा हो गया था। इस दौरान कई एम्बुलेंस जाम में फसी रही। जाम को देखकर जब लोग वापिस रोंग साइड मुड़ने लगा तो जाम दो से तीन गुना ज्यादा हो गया। कई वाहन चालक तो डवाइडर क्रास कर के रोंग साइड से निकलते रहे। जबकि स्थानीय पुलिस द्वारा चंडीगढ़ बैरियर पर कोई व्यवस्था नही की हुई थी।

लेकिन छत लाइट पर भारी मात्रा में पुलिस तैनात थी। पटियाला रोड से आने वाले किसानों को अजीजपुर टोल प्लाजा पर ही रोक दिया गया था। इस दौरान पुलिस ने पटियाला से आए तीन ट्रेक्टरों में किसानों को वहीं डिटेन कर दिया था। इसके इलावा किसी भी किसान को आगे नही जाने दिया। चंडीगढ़ बैरियर पर चैकिंग की प्रकिर्या के चलते कई किलोमीटर जाम लग गया था। जिस कारण लोगों को पूरा दिन परेशानी झेलनी पड़ी। जीरकपुर से चंडीगढ़ जाने वालों लोगों को पंचकुला की तरफ से घूमकर जाना पड़ा। परेशान हुए लोगों ने कहा की पुलिस द्वारा कोई रुट प्लान नही बनाया गया था। जिस के चलते परेशानी हुई है।

 

Leave a Comment