लुधियाना 21 अक्टूबर। आरती चौक के पास एक स्कूटी सवार युवती का चालान काटने को लेकर हंगामा हुआ। ट्रैफिक पुलिस मुलाजिम द्वारा मोबाइल पर बात करने जाते हुए युवती को रोका गया। जिस पर मुलाजिम व युवती के बीच जमकर बहसबाजी हुई। युवती द्वारा मुलाजिम पर धक्केशाही के आरोप लगाए गए। जबकि मुलाजिम का कहना था कि युवती से जब ड्राइविंग लाइसेंस मांगा तो उसने बहस करनी शुरु कर दी। हालाकि मौके की कई वीडियो भी सामने आई है। जिसमें बहसबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर आरती चौक के पास पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी बीच एक युवती स्कूटी पर मोबाइल फोन पर बात करती हुई चल रही थी। उसे पुलिस ने जब रोका तो महिला ने पुलिस वालों पर ही चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसके बाद आसपास के लोग भी वहीं जमां हो गए। युवती पुलिस वालों को छोड़ने की बात कहने लगी, लेकिन पुलिस उसका चालान काटने करने में ही अड़ी रही। महिला खुद को बार-बार एक निजी बैंक की मैनेजर बता रही थी और इमरजेंसी होने की बात कहते फोन पर बात कर रही थी। ट्रैफिक पुलिस कर्मी राम कुमार ने कहा कि हमने नाकाबंद कर रखी थी और महिला फोन पर बातें कर रही थी उसे रोका तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी और हमसे बदसलूकी करने लगी। लेकिन नियम तोड़ने के चलते उसका चालान किया गया है।
मोबाइल पर बात करते जा रही युवती को ट्रैफिक मुलाजिम ने रोका, जमकर हुई बहस, कटा चालान
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं