watch-tv

चंडीगढ़ मे तीसरी आँख से ट्रैफिक नियम की उलंघना करने वाले लोगों के पास पहुँच रहे मेसेज के द्वारा ट्रैफिक चालान       

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

राहुल मेहता

चंडीगढ़, 3 May :   चंडीगढ़ मे अक्सर लोग ट्रैफिक नियमों की पालना करते हैं क्यूंकि चंडीगढ़ मे हर सड़क और ट्रैफिक लाइट पर तीसरी आँख यानी सीसीटीवी कैमरा को लगाया गया हैं इतना ही नही बल्कि चंडीगढ़ की मध्य मार्ग सड़कों पर तेज़ वाहन चलाने वालों के चालान भी रिकार्ड कर भेजे जा रहे हैं.! चंडीगढ़ मे दो पहिया वाहन चालक महिला और पीछे बैठी महिला को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है.!

 

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा चंडीगढ़ के सभी लाइट पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गये हैं जो की हर ट्रैफिक नियम की उलंघना करने वाले को अपनी तीसरी आँख मे कैद कर उनको मेसेज के द्वारा चालान भेजा जाता है.;! चंडीगढ़ मे अगर कोई भी चालक नियमों की उलंघना करता है तो उसको मैसेज द्वारा नंबर पर चालान भेजा जाएगा.।

Leave a Comment