MSME कानून के खिलाफ एक अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे व्यापारी, स्टे लेने की करेंगे कोशिश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना /30 मार्च। केंद्र सरकार की और से एमएसएमई के लिए लाए गए नए कानून को लेकर व्यापारियों द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। व्यापारी इस कानून के खिलाफ एक अप्रैल को सु्प्रीम कोर्ट जाएंगे। जहां पर उनकी और से इस कानून को रोकने संबंधी स्टे लगाने की अपील करेंगे। व्यापारी जसविंदर सिंह ठुकराल ने कहा माइक्रो, स्मॉल एवं मीडियम इंटरप्रासिस (MSME) को 45 दिन में भुगतान करने के लिए केंद्र सरकार कल 1 अप्रैल से आयकर की धारा 43-बी को लागू करने जा रही है। इसके विरोध में कारोबारियों ने इस धारा पर एक साल राहत देने की सरकार से मांग की थी, लेकिन सरकार ने कारोबारियों की मांग को ठुकरा दिया। व्यापारियों का आरोप है कि केंद्र सरकार द्वारा असेसमेंट यीअर 2025-26 में कानून लागू होने की बात कानून में लिखी गई। लेकिन बाद में अब असेसमेंट यीअर 2024-25 के तहत एमएसएमई को परेशान किया जा रहा है।

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह