watch-tv

जीएसटी की ‘ब्लैक-ड्राइव’ के ख़िलाफ़ व्यापारियों  ने महानगर में खोल दिया मोर्चा, किया रोष प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीएसटी विभाग दस दिनों में तंग करने वाली मुहिम बंद कर दे वर्ना राज्यभर में होंगे प्रदर्शन, मेहरा की चेतावनी

लुधियाना 3 अक्टूबर। पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने  पंजाब जीएसटी विभाग की चैकिंग-मुहिम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लुधियाना में व्यापार मंडल के जिला मुख्यालय में व्यापारियों ने इस मुद्दे पर बैठक की। साथ ही माता रानी चौक में विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

व्यापारियों ने जीएसटी की चैकिंग मुहिम को ‘ब्लैक-ड्राइव’ करार दिया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर दस दिनों के दौरान विभाग ने इसे बंद नहीं किया तो व्यापारी पूरे पंजाब में ऐसे ही रोष प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में व्यापार मंडल के प्रांतीय महासचिव सुनील मेहरा, उपाध्यक्ष पवन लहर, जिला प्रधान प्रवीन गोयल, महामंत्री प्रवीन शर्मा और आयुष अग्रवाल की खास मौजूदगी रही।

इन नेताओं ने कहा कि किसानों की तरह अब इनके पास भी रोष प्रदर्शन का ही रास्ता बचा है। एक तरफ़ केंद्र सरकार जीएसटी कलेक्शन में 6 प्रतिशत इजाफ़े को लेकर ख़ुश है। वहीं पंजाब में राज्य का जीएसटी संग्रह भी पिछले साल के मुक़ाबले 7 प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने रोष जताया कि फिर  सरकार क्यों डोर-टू-डोर जाकर व्यापारियों को परेशान कर रही है।

व्यापारी नेताओं के मुताबिक उन्होंने विभाग के अफसरों से  बात की तो उन्होंने इसे विभाग की मुहिम को ‘अवेयरनेस ड्राइव’ बताया। जबकि ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है। विभाग के कुछ अधिकारी दुकानों में ग्राहकों के रूप में जाकर बिना शोकॉज नोटिस रेड मार रहे हैं। व्यापारियों को बिना वजह परेशान करने वाली यह ड्राइव बंद नहीं हुई तो जल्द ही राज्य भर में जीएसटी विभाग का घेराव किया जाएगा। इस मौके अरविंद जैन, अमित गोयल, रविन्द्र सिंह, उमेश सोनी, पवन कुमार, राजेश भी मौजूद थे।

—————-

Leave a Comment