सोलन 3 जून। हिमाचल प्रदेश में पंजाब के टूरिस्ट की स्टंटबाजी व खतरनाक ड्राइविंग का वीडियो सामने आया है। इसमें ड्राइवर चलती गाड़ी का दरवाजा खोलकर बाहर लटका हुआ है और एक पैर से एक्सीलेरेटर दबाते हुए ड्राइविंग कर रहा है। इस वीडियो को इस गाड़ी के पीछे चल रही किसी अन्य गाड़ी में सवार लोगों ने बनाया है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए सोलन पुलिस ने स्टंटबाजी कर रहे व्यक्ति का चालान काट दिया। पुलिस ने ड्राइवर की ड्राइविंग को डेंजरस बताते हुए 2500 रुपए का चालान काटा।
एक पैर एक्सीलेरेटर पर रख गाड़ी चला रहा था ड्राइवर
डीगढ़-शिमला फोरलेन हाईवे से सामने आए करीब 30 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि क्रेटा गाड़ी चला रहा एक ड्राइवर दरवाजा खोलकर बाहर लटका हुआ है। उसका एक पैर एक्सीलेरेटर पर रखा हुआ है। जबकि, एक पैर से वह बाहर लटका है।
वीआईपी नंबर वाली गाड़ी चला रहा था
उसकी गाड़ी पर वीआईपी नंबर (पीबी22वाई0099) प्लेट लगी हुई है। इस गाड़ी के ठीक पीछे दूसरी गाड़ी चल रही है, जिसमें बैठे व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया है। वीडियो बना रहे व्यक्ति को स्टंट कर रहे ड्राइवर के बारे में कहते हुए सुना जा सकता है- यह बंदा एक्सीडेंट करवाएगा, दूसरों की भी मरवाएगा।
सोशल मीडिया पर देख पुलिस ने कार्रवाई की
इसके बाद वीडियो बना रहे लोग अपनी गाड़ी लेकर आगे निकल जाते हैं। इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, जिसमें हिमाचल पुलिस को भी टैग किया गया था। इस वीडियो को देख पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई की गई।