जोधपुर-ग्वालियर के राजपरिवार भी पहुंचे, सैकड़ों शाही कारें और बाइक लेकर आए कद्रदान
गुरुग्राम 22 फरवरी। वाकई शौक की कोई कीमत नहीं होती है और शाही अंदाज वाले शौक तो निराले ही होते हैं। ऐसा ही नजारा यहां विंटेज कार और बाइक्स का मेले के शुरू होने पर देखने को मिला। जिसमें 150 विंटेज कारें और 100 से ज्यादा बाइक लाई गई हैं। इसमें रेंज रोवर, मर्सिडीज, बेंटले, फोर्ड, एमजी के साथ राजा-महाराजाओं की विंटेज कारें शामिल हैं। 1903 की डी डियोन बाउटन सबसे पुरानी कार है।
शुक्रवार को हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने इस मेले का उद्घाटन किया था। इससे पहले, इंडिया गेट पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विंटेज कारों की ग्रैंड रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, जो राजधानी की सड़कों से होते हुए गुरुग्राम पहुंचीं।