Listen to this article
मुकेश घई
मंडी गोबिंदगढ़ 17 फरवरी । श्री बावा लाल दयाल ट्रस्ट द्धारा लाल दवारा सत्संग भवन एवं धर्मशाला गुरु नानक मंडी गोबिंदगढ़ में प्रधान दर्शन लाल भाटिया की प्रधानगी में शिवालय पर श्री गणेश जी महाराज की मूर्ति आज 18 फरवरी को स्थापित की जाएगी । जिसमें यजमान एन आर आई सुधीर शिवा, विकास शिवा, श्रीमती अमन शिवा, आरती शिवा, परमिला शिवा और पामिला शिवा द्वारा मंदिर पुजारी पंडित बद्री प्रसाद ने मूर्ति की विधिविधान से पूजा अर्चना करवाई । जिसमे ट्रस्ट महासचिव नरिंदर भाटिया ने बताया की 18 फरवरी दिन मंगलवार सुबह 9:15 बजे श्री गणेश जी महाराज की मूर्ति स्थापना होगी । उपरांत आई संगत में हलवे का प्रसाद वितरित किया जाएगा । इस मौके अध्यक्ष दर्शन लाल भाटिया, उपाध्यक्ष सुभाष भारती, महासचिव नरिंदर भाटिया, सलाहकार अमित अरोड़ा, प्रदीप भारती इत्यादि शामिल हुए ।