watch-tv

मकर संक्रांति पर आज कानपुर में लाखों लगाएंगे गंगा में डुबकी, तैयारियां पूरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

– शहर के 14 घाटों पर हजारों की संख्या में स्नान करेंगे श्रद्धालु, विशेष गंगा आरती स्थल भी किया तैयार

 

सुनील बाजपेई

कानपुर 13 Jan । यहां आज मंगलवार को मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है। आज यहां सभी 14 घाटों पर हजारों लोग गंगा में डुबकी लगाएंगे इसके लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से हर तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शहर के बिठूर, अटल, परमट, सरसैया, मैस्कर, सिद्धनाथ, शुक्लागंज समेत सभी 14 घाटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। इसके लिए घाटों पर श्रद्धालुओं के कपड़े बदलने के साथ ही उनके सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये जा रहे हैं।

आज मकर संक्रांति के पर्व के लिए अटल घाट से सरसैया घाट के बीच जल पुलिस के जवान के साथ ही 10 गोताखोरों की तैनाती की गई है। बैरीकेडिंग के साथ ही सरसैया घाट पर गंगा तट तक पहुंचाने के लिये 5 वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किये गये हैं।

आज मकर संक्रांति पर स्नान को लेकर अटल, परमट और सरसैया घाट पर विशेष तैयारी की गई है। यहां घाटों को सजाया जा रहा है। बल्लियां लगाकर झालर लगाई जा रही है। सरैसाया घाट पर विशेष गंगा आरती के लिये स्थल भी तैयार किया गया है। यहां भजनों और आरती की रसधार बहेगी। श्रद्धालुओं के कपड़े बदलने के लिये 23 आस्थायी चेजिंग रूम और पूजा कराने के लिए 25 से 30 कुटिया भी बनाई हैं। साथ ही कुंड भी तैयार किया गया है। इस मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुये पुलिस बल के साथ ही 4 कंपनी पीएसी भी तैनात रहेगी।

Leave a Comment