watch-tv

आज सावन महिने का पहला सोमवार है! जानिए शिवलिंग पर क्या क्या चढ़ाने से क्या क्या लाभ प्राप्त होते हैं ?

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आज सावन का महीना शुरू

 

रिपोर्टर लखविंदर जोगी

चंडीगढ़  22 जुलाई : वैसे तो भगवान शिव भोले शिवलिंग पर जल चढ़ाने से ही प्रसन्न हो जाते हैं लेकिन कुछ ऐसी वस्तुऐं हैं जिनको शिवलिंग पर अर्पित करने से आरोग्य प्राप्त होता है, सुख समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। आइए जानते हैं शिवलिंग पर किन किन चीजों को चढ़ाने से क्या क्या लाभ मिलता है।

*दूध* शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से आरोग्य की प्राप्ति होती है। वहीं दूध में तिल चढ़ाने से रोगों से भी मुक्ति मिलती है।

*घी* शिवलिंग पर घी चढ़ाने से तेज की प्राप्ति होती है। शिवलिंग पर दूध में दही मिला कर चढाने से जीवन में उल्लास बना रहता है।

*इत्र* शिवलिंग पर इत्र अर्पित करने से धर्म की प्राप्ति होती है। तथा शिवलिंग पर सुगंधित तेल चढ़ाने से व्यक्ति को धन-धान्य और भौतिक सुख प्राप्त होते हैं।

*केसर* शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती हैं। तथा शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने से व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती है।

*भांग और बेलपत्र* – शिवलिंग पर भांग चढ़ाने से बुराइयों से मुक्ति मिलती है और बेलपत्र चढ़ाने से व्यक्ति के जीवन के सभी संकट दूर होते हैं।

*आंवलें का रस* – चढ़ाने से लम्बी उम्र का वरदान प्राप्त होता है। तथा शिवलिंग पर शहद अर्पित करने से सौंदर्य और लोकप्रियता मिलती है।

*गेहूं और धतूरा* – शिवलिंग पर गेहूं और धतूरा चढ़ाने से संतान सुख की प्राप्ति होती है।

*शक्कर* – चढ़ाने से ऐश्वर्य और समृद्धि मिलती है, तथा गन्ने का रस और चावल चढ़ाने से भी व्यक्ति के जीवन में समृद्धि बनी रहती ऐसा वेदों पुराणों में लिखा हुआ हैं!

Leave a Comment