“लांग्स ऑफ लुधियाना” कहलाने वाले पीएयू में ही पर्यावरण पर कहर
लुधियाना 28 दिसंबर। पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में 31 दिसंबर को पंजाबी फेम्स सिंगर दिलजीत दोसांझ का लाइव शो होने जा रहा है। इस शो को लेकर लांग्स ऑफ लुधियाना कहे जाने वाले पीएयू कैंपस में ही पर्यावरण पर कहर किया जा रहा है। दरअसल, दिलजीत के शो के लिए तैयार किए गए ग्राउंड के बीच आ रहे पेड़ों को काट दिया जा रहा है। लोगों में चर्चा है कि इस शो के जरिए जहां एक तरफ दिलजीत द्वारा लुधियानवियों का दिल जीतने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं पीएयू के अधिकारियों द्वारा दिलजीत के सामने अपनी प्रशंसा दिखाने के लिए कैंपस में लगे पेड़ ही काट दिए जा रहे हैं। हालांकि इन पेड़ों के लिए परमिशन ली गई है या नहीं यह अलग बात है। लेकिन सिर्फ एक कॉन्सर्ट के जरिए चंद पैसे कमाने को पर्यावरण को दांव पर लगाना कहा तक सही है। शहरवासियों द्वारा लगातार इस संबंध में सवाल किए जा रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि एक तरफ पीएयू द्वारा खुद लोगों को पर्यावरण बचाने और पेड़ लगाने की नसीहत दी जाती है। जबकि वह खुद पैसे कमाने के चक्कर में पेड़ काट रहे हैं।
15 मिनट में सोल्ड आउट होने वाले शो में काटे जा रहे पेड़
बता दें कि दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर 15 मिनट में सोल्ड आउट करने का क्लेम किया गया था। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि ऐसे शो में भी पेड़ काटकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। शहरवासियों का तो यह तक कहना है कि उन्हें शो न कराना मंजूर है, लेकिन उन्हें जीवन देने वाले पेड़ को न काटा जाए।
बड़े-बड़े पेड़ों को काटकर गिराया
जानकारी के अनुसार दिलजीत के कॉन्सर्ट वाले स्थान पर कई पेड़ बीच में आ रहे थे। जिसके चलते बड़े-बड़े पेड़ों को सरेआम काटकर गिरा दिया गया। हालांकि पीएयू में मौजूद कुछ लोगों द्वारा इसकी वीडियो बनाकर यूटर्न टाइम अखबार को भेजी गई है। जिसमें पेड़ काटते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। चर्चा है कि अवैध कार्यों के चलते ही दिलजीत के कॉन्सर्ट वाले स्थान के अंदर किसी मीडिया कर्मी को जाने की परमिशन नहीं है। एक तरफ जहां पीएयू के पर्यावरण व वहां हरे भरे पेड़ों की छांव को पूरे भारत में माना जाता है। दूसरी तरफ उसी जगह पर इस तरह सरेआम हरे भरे पेड़ काट दिए जा रहे हैं।
ऑर्गनाइजर टीम के सामने कट रहे पेड़
बेशक दिलजीत को इस मामले संबंधी जानकारी न हो, लेकिन उनकी ऑर्गनाइजर टीम और उनके साथ चलने वाली पर्सनल टीम द्वारा खुद पीएयू में पहुंचकर प्रबंधों को देखा जा रहा है। दो दिन पहले उनकी मैनेजर भी लुधियाना पीएयू प्रबंधों का जायजा लेने के लिए पहुंची थी। लेकिन फिर भी उनकी और से इस पर रोक नहीं लगाई जा सकी।
दिलजीत की जन्मभूमि पर हो रहा कहर
जानकारी के अनुसार दिलजीत दोसांझ जहां भी अपने लाइव शो करने जा रहे हैं, वहां नैतिक संदेश देते हैं कि अपनी जड़ों से जुड़ो। जबकि लुधियाना उनकी कर्म व जन्मभूमि है। वे यही पर पले बड़े और संघर्ष किया, लेकिन उनके शो के लिए कैंपस के अंदर ही हरे भरे पेड़ काटे जा रहे हैं। दिलजीत की जन्मभूमि पर ही ऐसे हालात होंगे, तो बाकियों के लिए तो क्या कहा जा सकता है। वहीं शहरवासियों का कहना है कि अगर पीएयू द्वारा सच में गलत किया जा रहा है तो दिलजीत को चाहिए कि इस मामले संबंधी आवाज उठाई जाए। पर्यावरण प्रेमियों की मांग है कि दिलजीत पीएयू के खिलाफ एनजीटी में आवाज उठाए।
एनजीटी में ले जाया जाएगा मामला
वहीं पर्यावरण प्रेमी कपिल देव अरोड़ा ने कहा कि यह बहुत घटिया हरकत हैं। पीएयू ने रेंट लेकर शो कराना है, लेकिन पर्यावरण को नुकसान क्यों पहुंचाया जा रहा है। पीएयू एक इंस्टीट्यूट है, लेकिन शो के दौरान वहां पर शराब चलेगा। क्यों एक इंस्टीट्यूट में शराब चलना जायज है। पेड़ काटने के मामले को एनजीटी में ले जाया जाएगा। कपिल अरोड़ा अनुसार पहले भी पीएयू में अवैध तरीके से पेड़ काटे गए थे। तब मामला एनजीटी में पहुंचा तो पीएयू स्टॉफ द्वारा तारों का बहाना लगाया गया था। लेकिन इस तरह पर्यावरण से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। वहीं मामले संबंधी पीएयू स्टेट ऑफिसर रिषी गिल से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
पेड़ काटने में शामिल लोगों पर लिया जाएगा एक्शन
हलका वेस्ट के विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी ने कहा कि वीसी द्वारा इसकी परमिशन दी जाती है। अगर उन्होंने परमिशन दी है तो आखिर किस आधार पर दी। आप सरकार द्वारा तो पहले ही पर्यावरण बचाने पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में अगर इस तरह पेड़ काटे गए हैं तो इसमें शामिल लोगों पर एक्शन लिया जाएगा। इस संबंधी वीसी से बात की जाएगी।