मीटिंग में 20 मुद्दों पर होनी है चर्चा, निगम में गठबंधन को हासिल है पूर्ण बहुमत, बीजेपी के सामने है सियासी-चुनौती
चंडीगढ़ 8 जून। लोकसभा चुनाव निपटने के बादल यहां नगर निगम की पहली मीटिंग मंगलवार यानि 11 जून को होगी। इस मीटिंग में कांग्रेस-आप गठबंधन से नव-निर्वाचित सांसद मनीष तिवारी पहली बार शिरकत करेंगे। काबिलेजिक्र है कि फिलहाल नगर निगम में गठबंधन का पूर्ण बहुमत हासिल है।
गौरतलब है कि नगर निगम में मेयर चुनाव के बाद गठबंधन के पास 19 कौंसलर थे। जबकि भाजपा के पास 17 वोट रह गए थे, हालांकि अब स्थिति और भी बदल चुकी है। दरअसल शिरोमणि अकाली दल-बादल से कौंसलर हरजीत सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। जबकि एमपी का वोट भी गठबंधन के हक में ही चला जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में निगम द्वारा 335 वीं मीटिंग के लिए जो एजेंडा कौंसलरों को भेजा गया है, उसमें कुल 20 प्रस्ताव रखे शामिल हैं। इन पर ही निगम की मीटिंग में चर्चा होनी है। इसमें मुख्य रूप से चंडीगढ़ के रोज गार्डन और सेक्टर 33 के टेरेस गार्डन को दिव्यांग लोगों की सहूलियत के हिसाब से बनाने का एजेंडा शामिल है।
उम्मीद के मुताबिक ऐसा होगा : नगर निगम की इस मीटिंग में प्रस्ताव पारित होने की सूरत में दिव्यांग लोग बड़ी आसानी से पार्कों में अपनी एंट्री कर सकेंगे। इसके लिए पार्कों में रैंप बनाए जाएंगे। ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या न आए। रोज गार्डन के लिए इसकी अनुमानित लागत करीब 91.19 लाख रुपए रखी गई है। इसी तरह से टेरेस गार्डन के लिए भी नगर निगम ने 93.15 लाख का बजट रखा है।
निगम की मीटिंग पर थी पाबंदी : लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के चलते अब तक आचार संहिता की वजह से चंडीगढ़ नगर निगम की मीटिंग करने पर भी पाबंदी लगी हुई थी। यह मीटिंग आचार संहिता खत्म होने के बाद पहली बार होने वाली है। लिजाहा इसमें कुछ टेबल एजेंडे भी लाए जाने हैं। बताते हैं कि इस मीटिंग में चंडीगढ़ के लोगों को 20 हजार लीटर हर महीने फ्री पानी देने के अलावा बिजली को लेकर भी प्रस्ताव लाए जाने का प्रस्ताव शामिल है। चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से वर्ष 2024 के लिए करीब 19.78 प्रतिशत बिजली की वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया है। हालांकि मौजूदा एमपी मनीष तिवारी इसका सोशल मीडिया के जरिए विरोध भी कर चुके हैं।