watch-tv

आडती से परेशान होकर किसान ने की आत्महत्या,कर्ज वापिसी के लिये करता था प्रताडित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न /31 मई: बेटे के उपचार के लिये दो लाख रूपए आडती से कर्ज ले बैठा,आडती ने कर्ज वापिस नही करने पर इस कदर प्रताडित किया कि किसान को आत्महत्या करनी पड गई। यह दुखद घटना गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक हलके के गांव शाहपुर जाजन में हुई है। मरने से पहले किसान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और उस पर एक आढ़ती पर तंग करने का आरोप लगाया। मृतक की पहचान पवनदीप (38) सिंह के रूप में हुई है। मृतक के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। मृतक की पत्नी के बयानों के आधार पर डेरा बाबा नानक थाने की पुलिस ने आढ़ती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक की पत्नी बलविंदर कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पति पवनदीप सिंह किसान हैं। करीब दो साल पहले उन्होंने अपने बेटे की बीमारी और घरेलू जरूरतों के चलते आढ़ती बंटी भाटिया निवासी फतेहगढ़ चूडिय़ां से 2 लाख रुपए का कर्ज लिया था। बलविंदर कौर ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे समय पर कर्ज नहीं चुका सके, जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने ब्याज जोडक़र रकम बढ़ा दी और उनके साथ कोई हिसाब-किताब नहीं किया। उन्होंने बताया कि आरोपी बंटी भाटिया ने 6 महीने पहले उसका ट्रैकटर भी रख लिया था। बलविंदर कौर ने बताया कि उसके पति ने पेड़ बेचकर आरोपी को एक लाख रुपए भी दिए थे। इसके बाद भी आरोपी उसके पति को धमकाता रहा। जिससे तंग आकर उसके पति ने आत्महत्या कर ली।
—————

Leave a Comment