गुरुग्राम सहित हरियाणा के सभी स्कूलों की टाइमिंग चेंज, अब इतने बजे से खुलेंगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/13 नवंबर: हरियाणा शिक्षा विभाग ने ठंड की शुरुआत और प्रदूषण की समस्या को मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है। खबर है कि शिक्षा विभाग ने गुरुग्राम समेत पूरे राज्य के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है। शिक्षा विभाग के इस फैसले के बाद सिंगल शिफट में चलने वाले स्कूल अब सुबह साढ़े 9 बजे खुलेंगे। जबकि डबल शिफट में संचालित होने वाले स्कूलों की टाइमिंग भी बदल दी गई है। हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक सिंगल शिफट वाले स्कूल – सुबह 9-30 बजे से दोपहर 3-30 बजे तक चलेंगे। जबकि डबल शिफट वाले स्कूल में पहली शिफट 7-15 से 12-30 बजे तक और दूसरी शिफट 12-40 से शाम 5-15 बजे तक चलेंगी। यह बदलाव 12 नवंबर से 15 फरवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा। शिक्षा विभाग के निदेशक के आदेशों पर अमल करने की जानकारी राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा मौलिक अधिकारियों दे दी गई है। सभी जिला शिक्षाधिकारियों को इस आदेश पर अमल कराने को कहा गया है। इसके अलावा, हरियाणा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में महीने के दूसरे शनिवार को छुट्टी रहेगी, जिसे लेकर भी शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया है।
बच्चों को ठंड से मिलेगी राहत
गुरुग्राम के स्कूली बच्चों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह हरियाणा सरकार की काफी अच्छी पहल है। अब लगातार मौसम बदल रहा है। सुबह के समय अभी गुलाबी ठंड है, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में ठंड बढ़ेगी, जिसमें सुबह घर से निकलना काफी मुश्किल हो जाता है। सीनियर बच्चे तो किसी तरह मैनेज कर लेते हैं, पर छोटे क्लास के बच्चों को सुबह की ठंड काफी परेशान करती है।
ये है मौसम का पूर्वानुमान
पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से हरियाणा में मौसम बदलने लगा है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं और सुबह से धुंध जैसे हालात बने हुए हैं। इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह गिरावट जारी रहेगी और आने वाले समय में ठिठुरन बढऩे के आसार हैं। जबकि 15 नवंबर से 16 तक चंडीगढ़, अंबाला, पंचकूला और आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं।
—————

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड