watch-tv

टिकट चैकिंग स्टाफ ने ट्रेन में सफ़र कर रही अकेली बच्ची को रेलवे सुरक्षा बल के किया सुपुर्द  

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

रघुनंदन पराशर जैतो

—————————-

जैतो ,20 मार्च : ट्रेन संख्या-15708 (आम्रपाली एक्सप्रेस) जो अमृतसर से चलकर कटिहार तक जाती है,में कल लालू गौतम, टीटीई जिनका मुख्यालय जालंधर सिटी है,उनके द्वारा वातानुकूलित कोच बी-9 में टिकट चैकिंग के दौरान ट्रेन में लगभग 13 साल की एक अकेली बच्ची यात्रा करते हुए पाई गई। बच्ची से पूछताछ करने पर, उसने अपना नाम और पता बताया। उसने बताया कि वह चंडीगढ़ की रहनेवाली है । बच्ची किसी ग़लत हाथ में न पड़ जाए, इस आशंका से श्री लालू गौतम ने अविलम्ब फ़ोन पर वाणिज्य नियंत्रण कक्ष तथा रेलवे सुरक्षा बल,दिल्ली को सूचित किया। ट्रेन के सब्जी मंडी पहुँचने के बाद, बच्ची को उसके माता-पिता से मिलाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल, सब्जी मंडी को सौंप दिया। टीटीई श्री लालू गौतम ने इस बच्ची को बचाने के लिए अद्भुत कार्य किया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने इस सराहनीय कार्य के लिए टीटीई श्री लालू गौतम को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चैकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।

Leave a Comment