watch-tv

ठग्स ऑफ लुधियाना : सुनील मड़िया व उसकी टीम द्वारा न्यू हाई स्कूल ही नहीं बल्कि शहर में कई जमीनों पर कर रखे अवैध कब्जे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 19 अगस्त। लुधियाना में ऐसे ठग भी मौजूद है जिनकी और से एक नहीं बल्कि अनेक प्रॉपर्टियों पर अवैध कब्जे कर लिए, जबकि अवैध इमारतें तक बना ली, यहीं नहीं नगर निगम व सरकारी विभागों से अवैध तरीके से दस्तावेज भी तैयार करवा लिए। ऐसे करके करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टियां हड़प कर ली और लाखों रुपए हर महीने किराया हड़प किया जा रहा है। ऐसे ही एक नटवरलाल है लुधियाना के सुनील मड़िया। न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन के मेंबर्स ने बताया कि सुनील मड़िया व उसकी ठग्स ऑफ लुधियाना टीम ने करोड़ों रुपए की सरकार की जमीनें अवैध तरीके से कब्जा ली गई, जबकि कइयों को किराए पर चढ़ा दिया। इन सब के पीछे अकेले सुनील मड़िया नहीं, बल्कि ठग्स ऑफ लुधियाना की एक पूरी टोली है। जिसमें कई राजनेता व उच्च अधिकारी से लेकर नीचे सत्र तक के मुलाजिम शामिल है। जिनकी और से जमकर सरकारी खजाने को पहले भी चुना लगाया गया और अभी भी करोड़ों रुपए का चुना लगना जारी है। इन ठग्स ऑफ लुधियाना द्वारा सिर्फ न्यू हाई स्कूल की सिविल लाइन स्थित करीब 15000 गज, सराभा नगर की लगभर 23000 गज जमीनें ही नहीं हड़पी, बल्कि कई जमीनें बेच दी, कइयों को किराए पर दे रखा है और कई इमारतों में इललीगल कारोबार किए जा रहे हैं। इसी के चलते इन्हें ठग्स ऑफ लुधियाना टैग दिया गया है। नटवरलाल सुनील मड़िया द्वारा राजनेताओं व अधिकारियों के साथ मिलकर लुधियाना में किए अवैध कार्यों की पूरी लिस्ट है।

धोलगिरी अपार्टमेंट में अवैध बनाए शोरुम, बेसमेंट भी हड़पी
नटवरलाल सुनील मड़िया द्वारा शहर की पॉश मॉल रोड पर धोलगिरी रेजिडेंशियल अपार्टमेंट बनाए गए। जिसके ग्राउंड फ्लौर पर भी अपार्टमेंट बनने थे। लेकिन नटवरलाल सुनील मड़िया ने नगर निगम अधिकारियों से सेटिंग करके वहां पर शोरुम बना दिए। जिसके बाद नक्शे के मुताबिक बेसमेंट में पार्किंग दी जानी थी। लेकिन रेजिडेंट्स का वह भी हक छीन लिया और मड़िया ने बेसमेंट में भी अपना कमर्शियल कारोबार शुरु कर दिया। जिस कारण आज भी रेजिडेंट्स सड़क पर गाड़ियां खड़ी करने को मजबूर है। यहीं नहीं इसकी नगर निगम को शिकायतें भी हुई। लेकिन हर बार की तरह मड़िया अपने राजनीतिक आकाओं के पास पहुंचे और कार्रवाई होने से रोक दी। जबकि कुछ अधिकारियों से सेटिंग कर एक्शन नहीं होने दिया। पिछले 34 साल से रेजिडेंट्स यह इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं।

नगर निगम को मड़िया करवा रहे मोटी कमाई, दो बार तुड़वाई सील
वहीं धोलगिरी अपार्टमेंट के रेजिडेंट्स की और से ग्राउंड फ्लौर पर शोरुम बनाने और बेसमेंट में पार्किंग न देने संबंधी दर्जनों बार निगम व प्रशासन को शिकायतें दी। लेकिन इन घोटालों में राजनेताओं से लेकर अफसर तक शामिल होने के चलते एक्शन नहीं हुआ। जिसके बाद लोग कोर्ट पहुंचे। कोर्ट द्वारा शोरुम सील करने के आदेश दिए। नगर निगम ने शोरुम सील किए और कोर्ट में रिपोर्ट दी। लेकिन फिर मोटी रकम लेकर कुछ दिन बाद शोरुम खोल दिए। रेजिडेंट्स ने फिर कोर्ट में अपील की। सितंबर 2023 में कोर्ट ने सील के आदेश दिए। जिसके बाद निगम ने दोबारा शोरुम सील कर डाले। लेकिन इस साल मार्च में खुद ही मनमर्जी से दोबारा सीलें खोल दी। जिसके बाद रेजिडेंट्स दोबारा कोर्ट पहुंचे।

कोर्ट आदेशों को निगम कर रहा नजरअंदाज, कमिश्नर की हो सकती है गिरफ्तारी
रेजिडेंट आदीश बांबा ने बताया कि सितंबर 2023 में कोर्ट द्वारा आदेश दिए गए थे कि अगर धोलगिरी अपार्टमेंट को सील न किया गया तो नगर निगम कमिश्नर की गिरफ्तारी की जाएगी। जिसके चलते आन-फान्न में निगम अफसरों ने अपने अधिकारी की गिरफ्तारी रोकने को शोरुम सील कर दिए। लेकिन फिर निगम के उच्च अधिकारियों से मड़िया की सेटिंग हुई और दूसरी बार सीलें खोल दी गई। लेकिन रेजिडेंट्स फिर कोर्ट पहुंचे। जिसके चलते अब जुलाई महीने में कोर्ट ने दोबारा से सील करने के आदेश दिए हैं। सील न करने पर नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि की गिरफ्तारी भी हो सकती है। नगर निगम के इस अवैध कार्यों व मड़िया की  मिलीभगत से रेजिडेंट्स इतने परेशान हो चुके हैं कि उन्होंने अपने फ्लैट ही बंद करके दूसरी जगह पर रहना शुरु कर दिया।

न्यू हाई स्कूल में बना डाली अवैध कोठियां
न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन के मेंबरों ने बताया कि सिविल लाइन स्थित न्यू हाई स्कूल की जमीन सरकार द्वारा बच्चों को शिक्षा देने के लिए दी गई थी। लेकिन सुनील मड़िया व उसकी ठग टीम ने मिलकर स्कूल के एक हिस्से में कोठियां बना दी। जबकि हैरानी की बात तो यह है कि स्कूल के लिए सरकार द्वारा दी जमीन पर आखिर कोठियों के नक्शे कैसे पास कर दिए गए। अगर नक्शे नहीं पास तो निगम ने आज तक उन्हें गिराया क्यों नहीं। यहीं नहीं ठग्स की टीम ने स्कूल के दूसरे हिस्से में लड़कियों का पीजी भी बनाकर उसे किराए पर दे दिया। जबकि कोठियों को भी किराए पर देकर वसूली की जा रही है।

सराभा नगर में तीन स्कूल बना किराए पर दिए
सुनील मड़िया व उसकी ठग्स ऑफ लुधियाना टीम ने न्यू हाई स्कूल के लिए पंजाब सरकार द्वारा दी गई करीब 23 हजार गज जमीन को भी हड़प कर लिया। उन्होंने जमीन पर तीन बड़े स्कूल बना दिए और उन्हें आगे किराए पर दे दिया। जिसका किराया सुनील मड़िया व उसकी टीम में बांटा जाता है। सालों बीतने के बाद आज तक नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में कभी भी एक्शन लेने की जरुरत नहीं समझी गई।

डीसी द्वारा बनाई एसआईटी पर ओल्ड स्टूडेंट्स की आस
वहीं इस मामले में डीसी साक्षी साहनी द्वारा एसआईटी बनाई गई है। उक्त एसआईटी द्वारा 10 दिनों में रिपोर्ट सौंपी जानी है। इस एसआईटी के एसडीएम ईस्ट चेयरपर्सन और जिला शिक्षा अधिकारी प्राइमरी व जीएम डीआईसी मेंबर्स है। टीम द्वारा जांच के बाद 20 अगस्त को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। न्यू हाई स्कूल के ओल्ड स्टूडेंट्स का कहना है कि उनकी आस एसआईटी पर है। क्योंकि टीम द्वारा ही मामले की जांच कर सच सामने लाया जाएगा।

सांसद अरोड़ा 1999 से जांच के दिए थे आदेश
जानकारी के अनुसार इस मामले में सांसद संजीव अरोड़ा द्वारा डीसी को लिखित में पत्र भेजकर जांच के लिए कहा था। सुनील मड़िया 1999 से इस स्कैम को अंजाम दे रहा है। जिसके चलते सांसद द्वारा 1999 से इस मामले की जांच के आदेश दिए थे। उनके द्वारा लिखे पत्र के बाद ही जांच शुरु हुई। सांसद अरोड़ा ने कहा कि शिक्षिक स्थानों पर किसी को अवैध कब्जे नहीं करने दिए जाएंगे, जो कब्जे हुए हैं उन्हें छुड़वाया जाएगा।

Leave a Comment