बस से उतरे युवक का फोन छीनकर बाइक सवार तीन झपटमार फरार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

राम धीमान

डेराबस्सी 31 July :  शहर में बस से उतरे युवक का फोन छीनकर बाइक सवार तीन झपटमार फरार हो गए। पुलिस ने तीन अज्ञात स्नैचर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल शुरु कर दी है। जानकारी देते हुए आईओ एएसआइई नाथीराम ने बताया कि पुनीत पांडेय पुत्र प्रह्लाद वासी गुजरात यहां गुलाबगढ़ रोड पर रह रहे अपने मामा प्रदीप पांडेय से मिलने आया था। रविवार रात करीब 11 बजे जब वह बस से उतर अपने मामा से फोन पर पता पूछ रहा था तो एक बाइक पर सवार तीन युवक आए और उसका फोन झपटकर तेजी से फरार हो गए। पुलिस ने पुनीत के बयान पर बीएनए 304 के तहत केस दर्ज कर पड़ताल शुरु कर दी है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना