शराब सप्लाई करने जा रहे महिला समेत 3 तस्कर गिरफ्तार, 50 बोतल शराब व 5400 लीटर लाहन बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जगराओं 1 मई। जगराओं पुलिस ने शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने भारी मात्रा लाहन और अवैध शराब की बोतलें बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से शराब तस्करी का धंधा करने वाले एक महिला तस्कर समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 5400 लीटर लाहन 50 बोतलें शराब बरामद कर तीन अलग अलग थानों में चार केस दर्ज किये है। आरोपियों की पहचान सुरजीत सिंह निवासी गांव खोलिया वाला पुल मलासिया बाझन सिधवां बेट, गोगा बाई उर्फ वीना निवासी गांव शेरेवाला सिधवां बेट, मनजीत सिंह उर्फ साबी निवासी परजिया बिहारीपुर सिधवां बेट व एक अज्ञात के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला समेत तीन तस्करों को पकड़ लिया जबकि एक अज्ञात आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस ने इस सबंधी आरोपियों के खिलाफ थाना सिधवां बेट थाना दाखा व थाना सदर में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री