डेराबस्सी 06 March : नगर परिषद के तहत एसबीपी हाउसिंग पार्क सोसाइटी में मन्नत टावर के पीछे श्री शिव शक्ति मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने पर इसमें तीन दिवसीय धार्मिक समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। मंदिर इमारत के शुभारंभ के लिए डेराबस्सी कांग्रेस के हलका इंचार्ज विशेष मेहमान के तौर पर पहुंचे। उन्होंने मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने पर समिति के तमाम परिवारों को हार्दिक बधाई दी। एसबीपी हाउसिंग पार्क सोसायटी की आरडब्ल्यूए के चेयरमेन दीपक, प्रधान राहुल मलिकसमूह मेंबर साहिबान तथा मंदिर कमेटी के समूह मेंबर साहिबान विशेष तौर पर मौजूद थे। अंकित जैन ने बताया कि यह जमीन ढिल्लों साहब ने ही एस.बी.पी हाउसिंग पार्क सोसायटी के बिल्डर को बोल कर मंदिर के लिए अलॉट करवाई थी। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी से अंकित जैन, वार्ड इंचार्ज कलवंत सिंह मौजूद थे तथा पूरी टीम द्वारा द्वारा सरदार दीपेंद्र सिंह ढिल्लों जी तथा बिल्डर का बहुत-बहुत धन्यवाद किया गया। महिला कीर्तन मंडली की सदस्याएं भी हाजिर थीं जिन्होंने अपने कीर्तन से संगत को निहाल किया।
फोटो सहित : एसबीपी हाउसिंग पार्क में नवनिर्मित शिवशक्ति मंदिर का शुभारंभ