Listen to this article
लुधियाना 15 अक्टूबर मंगलवार को महानगर के तीन युवाओं ने हरियाणा सिविल सर्विस जुडिशल एग्जाम क्लियर कर हरियाणा के जज बने , इनमें लुधियाना डिप्टी डिस्ट्रिक अटॉर्नी मोनिका रिंकेश गुप्ता की बेटी अभिधा गुप्ता ने टॉप किया जबकि लुधियाना इनकम टैक्स कमिश्नरेट के PCCIT विक्रम गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ ने HCS जुडिशल एग्जाम मे 5वा रैंक हांसिल किया इसी प्रकार कारोबारी ग्रीश मित्तल की बेटी उदिति मित्तल ने भी एग्जाम पास कर माता पिता को गौरवान्वित किया