मौत वाली ओवरस्पीड : युवकों की बेकाबू कार पलटी, ट्रक से टकरा परखच्चे उड़े
सोनीपत, 4 जुलाई। यहां जीटी रोड के सैक्टर सात वाले फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा हो गया। ओवरस्पीड स्कार्पियो कार बेकाबू होकर पलटी और ट्रक की टक्कर से चकनाचूर हो गई। कार में चार युवकों में से तीन की मौत हो गई। जबकि चौथे की हालत गंभीर बनी थी।
जन्मदिन की पार्टी बनी काल :
जानकारी के मुताबिक स्कार्पियो कार ओवरस्पीड के चलते बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराने के बाद रोड के दूसरी साइड पलट गई। वहां से आ रहे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। बताते हैं कि हादसे का शिकार 28 साल का प्रिंस यूपी के जिला बागपत के गांव बिनोली का रहने वाला था। उनसे घर पर जन्मदिन मनाया। फिर वीरवार दोस्तों को पार्टी देने के लिए वह स्कार्पियो से मुरथल एक ढाबा पर आया। प्रिंस के साथ उसका चेचेरा भाई आदित्य (25), मित्र विशाल (24) और सिरसली गांव निवासी सचिन भी था। मुरथल में पराठे खाने के बाद सभी वापस लौटते आधी रात उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। जिसमें प्रिंस, उसके भाई आदित्य और सचिन की मौत हो गई। विशाल की हालत गंभीर बनी थी।