किराया लेने के लिए खड़े गाड़ी चालक से तीन बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर की लूट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 2 जुलाई। जालंधर बाइपास के पास मल्होत्रा पैलेस के पास बेलग्रेविया कॉलोनी में गाड़ी खाली करके कॉलोनी के बाहर खड़े ड्राइवर से एक्टिवा सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर लूट की। बदमाशों द्वारा ड्राइवर को पिस्तौल दिखाकर तीन हजार रुपए नकदी, मोबाइल व पर्स छीन लिया। जिसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने दिल्ली के मुन्ना मुखिया की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह गाड़ी चलाता है। वह दिल्ली से माल लोड करके लुधियाना छोड़ने आया था। माल उतारने के बाद वह बेलग्रेविया कॉलोनी के बाहर ट्रक लेकर खड़ा हो गया। उसने किराया लेने के लिए व्यक्ति को फोन किया। इसी दौरान एक एक्टिवा पर सवार होकर तीन बदमाश आए। जिन्होंने गाड़ी के अंदर घुसकर शिकायतकर्ता पर पिस्तौल तान दी। जिसके बाद उससे नकदी, मोबाइल व पर्स छीनकर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार पर्स में उसका ड्राइविंग लाइसेंस व एटीएम भी था।