गोल्डी बराड गैंग के तीन सदस्य एक कार और हथियारों सहित गिरफतार, दो आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/27 जून: पंजाब के बठिंडा की सीआईए 2 की पुलिस ने मोड एरिया से गोल्डी बराड गैंग के तीन सदस्यों को एक कार एवं तीन हथियारों समेत गिरफतार किया है। जबकि पकड़े गए तीनों आरोपियों के बाकी दो अन्य साथियों की तलाश में पुलिस रेड कर रही है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए तीन आरोपियों करणदीप सिंह उर्फ कन्नू मौड मंडी, रघवीर सिंह, कुलविंदर सिंह निवासी कोटशमीर समेत मनिंदर सिंह निवासी तलवंडी साबो और गुरप्रीत सिंह निवासी भीखी जिला मानसा के खिलाफ थाना मौड में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी है। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए 2 की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मौड मंडी एरिया में कुछ युवक हथियारों समेत कार में घूम रहे है। जिस के चलते पुलिस ने उक्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना मौड एरिया में नाकाबंदी कर कार सवारों को चैकिंग के लिए रोका तो उक्त कार सवार करणदीप सिंह उर्फ कन्नू, रघवीर सिंह, कुलविंदर सिंह से 30 बोर के तीन हथियार बरामद किए गए। पुलिस टीम ने जब तीनों आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों मनिंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह के नाम खुलासा कर दिया। जिस के बाद पुलिस ने थाना मौड में पांचों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी है।
गोल्डी बराड गैंग से संबंधत पांचों आरोपी
सूत्रों ने बताया कि गिरफतार किए गए तीनों आरोपी एवं दो अन्य आरोपी जिनकी गिरफतारी बाकी है, उक्त सभी पांचों आरोपी गोल्डी बराड गैंग से संबंध रखते है। यह लोग सभी शूटर है और गाल्डी व लारैंस के ईशारे पर ही वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस इनकी आपराधिक हिस्ट्री खंगाल रही है।
————-

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी