डेराबस्सी 20 Jan : स्थानीय बस स्टैंड पर श्री रामतलाई को डेराबस्सी शहर के खूबसूरत पहचान बनाने में अहम योगदान देने वाली प्राचीन श्री रामतलाई सौंदर्यकरण कमेटी(7295) की मैनेजमेंट के तीन प्रमुख पदाधिकारियों में प्रधान, महासचिव व कैशियर ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की वजह डेराबस्सी नगर परिषद द्वारा श्री रामतलाई की केयरटेकर उनकी कमेटी की अनदेखी करना है।
सौंदर्यकरण कमेटी के प्रधान सुशील व्यास, महासचिव तुषार कौशिक और कैशियर सुरिंदर अरोड़ा ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। ये इस्तीफे मंजूरी के लिए सौंदर्यकरण कमेटी के चेयरमैन एवं नगर प्रधान नरेश उपनेजा को भेज दिए गए हैं।
उनका कहना है कि चार साल से रामतलाई के जीर्णोद्धार से लेकर वहां रामनवमी, मासिक सुंदरकांड, वामन द्वादसी, छठ पूजा और दिवाली जैसे अनेकों धार्मिक आयोजन उनकी कमेटी की देखरेख में होते आ रहे हैं। निष्काम रुप से उनके सदस्यों समेत मैनेजमेंट वहां की सफाई व्यवस्था से सौंदर्यकरण में योगदान देती आ रही है परंतु उनकी पूरी कमेटी की निष्काम सेवाओं को नगर परिषद ने दरकिनार कर दिया। कमेटी नगर प्रशासन के निर्देशों से ही काम करती आ रही थी। अमानत चाहे नगर काउंसिल की है परंतु सौंदर्यकरण कमेटी को बतौर केयरटेकर सम्मान दिया जा सकता था जो नहीं दिया गया।
इस बारे चेयरमैन नरेश उपनेजा ने बताया कि केयरटेकर सौंदर्यकरण कमेटी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। शिकायतबाजी के चलते कुछ तकनीकी कारणों से काउंसिल को अपना बोर्ड व बिजली मीटर लगवाना पड़ा है। केयरटेकर का काम अब भी सौंदर्यकरण कमेटी ही देखेगी। प्रधान, सचिव व कैशियर के इस्तीफे जरुर आएं है परंतु मंजूर नहीं किए हैं। उन्हें मना लिया जाएगा।
फोटो : रामतलाई से सौंदर्यकरण समिति का बोर्ड उतार नगर काउंसिल का बोर्ड लगाया गया।