मैकेनिक की हत्या में भांजे समेत तीन पकड़े, 14 साल पहले मामा पर हमले का लिया बदला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 28 मार्च। अबोहर में मैकेनिक की हत्या के मामले में खुलासा हुआ है। थाना सदर पुलिस ने मलूकपुरा गांव के बाइक मैकेनिक की हत्या करने पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामा के साथ हुए झगड़े का बदला देने के लिए भांजे समेत आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी। घटना 21 मार्च की है। पुलिस ने बताया कि मृतक खुशहाल चंद मलूकपुरा का रहने वाला था। अबोहर में मैकेनिक का काम करता था। करीब 14 साल पहले उसका गांव के ही रहने वाले रमेश कुमार से दीवार को लेकर विवाद हुआ था। इस झगड़े में खुशहाल ने रमेश पर हमला किया था। इस हमले के बाद से रमेश की मानसिक स्थिति खराब हो गई थी।

पार्टी में भांजे ने मामा की हालत देख बनाई योजना

एक महीने पहले रमेश के घर पर बच्चे के जन्म की खुशी में पार्टी का आयोजन किया गया था। रमेश अपनी मानसिक स्थिति के कारण इस खुशी को नहीं मना पाया। पार्टी में मौजूद रमेश के भांजे पारस ने अपने मामा की यह स्थिति देखी। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुशहाल की हत्या की योजना बनाई। जांच में पता चला कि पारस ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपने मामा का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया।

घटना से पहले की रेकी

दिवानखेड़ा के पारस ने अपने दोस्तों पवन और राहुल के साथ मिलकर घटना के एक दिन पहले नहर के निकट रेकी की थी। उन्होंने देखा कि खुशहाल किस समय रात को आता है। 21 मार्च की रात को उन्होंने उसे मलूकपुर नहर के निकट ही घेरकर उसकी हत्या कर दी। वहीं थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि कैमरों की जांच पड़ताल की। जिसमें तीनों को रेकी करते हुए देखकर इनके बारे में परिवार से पूछताछ की। उनके चेहरे पहचान में आने पर पूरी घटना के बारे में पता चल सका।

Leave a Comment