जगराओं 8 जून। जगराओं के अलग अलग इलाकों में तीन लड़कियों को युवक शादी का झांसा देकर अगवा करके ले गए। थाना सिटी रायकोट, सिधवा बेट और जोधा की पुलिस ने नरिंदर सिंह निवासी भैणी बडिंगा, गोपी सिंह निवासी बुढेवाल गौरी निवासी कुतीवाल कलां के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रूप में हुई है। थाना सिटी रायकोट के एएसआई सुखमंदर सिंह ने बताया कि लड़की की मां ने उन्हें शिकायत देकर बताया कि वह अपनी बेटी के साथ अपने मायके में माता पिता के साथ रहती है। उसकी नाबालिग बेटी ने इसी साल 12वीं कक्षा सरकारी स्कूल से पास की थी। दोपहर के समय जब वह रोटी खाकर अपने अपने कमरे में जाने लगी तो अचानक उसकी बेटी अपना मोबाइल लेकर घर पर कुछ बताएं बिना ही बाहर चली गई। जब वह काफी समय बाद भी घर वापस नहीं आई तो उन्होंने बेटी की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान बेटी का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। जिसके बाद परिजनों ने लड़की की तलाश की। बाद में पता चला कि उस की लड़की को नरिंदर सिंह शादी के सपने दिखा कर अपने साथ ले गया।
सहेली के घर गई नाबालिगा को किया अगवा
थाना सिधवां बेट के एएसआई राज कुमार ने बताया कि लड़की की पीड़ित मां ने पुलिस को शिकायत दर्ज कार्रवाई है। उसकी नाबालिग बेटी सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती थी। जोकि पिछले एक साल से अपने नाना- नानी के घर पर रह रही थी। 28 मई 2024 को उसकी बेटी अपनी मामी को यह कह कर घर से बाहर निकली कि वह अपनी सहेली के पास स्कूल का काम पूछने जा रही है। लेकिन जब उसकी बेटी काफी समय बाद भी घर वापस नहीं आई तो उन्होंने बेटी की तलाश शुरू कर दी। फिर पता चला कि आरोपी गोपी सिंह उसे अगवा कर ले गया है।
शौचालय के बहाने गई लड़की को भगाया
तीसरे मामले में थाना जोधा के एएसआई सुखजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता ईंट भट्ठे पर परिवार समेत काम करता है। करीब पांच दिन पहले रात के समय अपनी झुग्गी में उसकी नाबालिग बेटी समेत सभी लोग ईंट पाथ रहे थे। रात करीब 2 बजे उसके बच्चों ने चाय पीने को कहा तो वह बच्चों के लिए चाय बनाकर ले आया। इस दौरान उसकी नाबालिग बेटी चाय पीने के बाद बाथरूम करने चली गई। लेकिन काफी समय बाद भी वापस नहीं आई। जिसके बाद पता चला कि गौरी अपने साथ ले गया।