लुधियाना में तीन दिवसीय वेडिंग एशिया का आगाज, पहले दिन बिकी करोड़ों की ज्वेलरी व कपड़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 23 अगस्त। लुधियाना में तीन दिवसीय वेडिंग एशिया एग्जीबिशन का आगाज हो चुका है। सबसे कीमती कलेक्शन वाली इस एग्जीबिशन की शुक्रवार को होटल पार्क प्लाजा में शुरुआत हुई। यह एग्जीबिशन तीन दिवसीय है। जिसमें महंगी ज्वेलरी व कपड़े रखे गए हैं। शुक्रवाार को पहले ही दिन करोड़ों रुपए की सेल की गई है। इस दौरान भारी संख्या में लोग खरीददारी करने के लिए पहुंचे। पहले ही दिन मिले भरपूर सहयोग से एग्जीबिशन के प्रबंधक तो खुश है ही, उसी के साथ खरीददारी करने वाले ग्राहकों में भी खुशी देखने को मिली। जानकारी के अनुसार वेडिंग एशिया एग्जीबिशन में एंटीक पीस की ज्वेलरी और कीमती कपड़े सेल किए जा रहे हैं। जल्द फेस्टीवल व त्योहारी सीजन आने वाला है। जिसे देखते हुए यह एग्बीजिशन लगाई गई है। इसी कारण लोग भी जमकर शॉपिंग करने के लिए पहुंच रहे हैं।

एक सूट की कीमत लाखों रुपए, ज्वेलरी भी बेशकीमती
जानकारी के अनुसार इस एग्जीबिशन में एक एक सूट की कीमत लाखों रुपए है। जबकि ज्वेलरी की कीमत एक लाख से शुरु होकर कई लाख तक मौजूद है। जिसके बावजूद भी धड़ल्ले से लोग शॉपिंग करके सामान ले रहे हैं। हालाकि यह एग्जीबिशन हर साल लगती है। जिसमें एग्जीबिशन लगाने वाले प्रबंधकों को भी काफी अच्छा रिस्पांस मिलता है।

दिल्ली व मुंबई से आए हैं डिजाइन
वहीं जानकारी के अनुसार इस एग्जीबिशन में दिल्ली व मुंबई समेत अलग अलग स्टेट से अच्छे डिजाइन आए हुए हैं। जिनकी और से अपनी डिजाइन की हुई चीजें रखी गई हैं। वहीं पूरे भारत भर से ज्वेलर इस एग्जीबिशन में अपनी ज्वेलरी बेचने के लिए पहुंचे हैं। जिनकी और से करोड़ों रुपए का बिजनेस किया जा रहा है। वहीं बता दें कि लुधियाना कारोबारी शहर है। इसी के चलते इस एग्जीबिशन में हर चीज कीमती है। इसी कारण शहर की क्रीम कहे जाने वाले लोग ही इस एग्जीबिशन का हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं।