watch-tv

प्रयागराज की तरह लुधियाना में शुरू हुआ तीन दिवसीय LRGMA गारमेंट्स महाकुम्भ 

5वीं LRGMA प्रदर्शनी में पहुंचे पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु का स्वागत करते प्रधान संदीप बहल , चेयरमैन दर्शन गाबा, दर्शन डाबर , ए एस दुआ, संजीव जैन चमन व् अन्य

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

200 प्रतिभागियों का संयुक्त प्रयास ,पहले दिन 4हजार विजिटर

 

लुधियाना 2 फरवरी : रविवार बसंत पंचमी के शुभ अवसर 5 वीं LRGMA स्प्रिंग समर प्रदर्शनी का शुभारम्भ हुआ, पीएयू ग्राउंड में शुरू हुए तीन दिवसीय स्प्रिंग समर ट्रेंड्स बायर सेलर मीट के पहले दिन करीब 4 हजार विजिटरों के आने की चर्चाएं है ! प्रदर्शनी का शुभारम्भ आयोजकों द्वारा ट्रेडर्स के सहयोग से द्वीप प्रज्वलन से किया गया , बड़ी बात यह रही की प्रदर्शनी के आगाज के साथ देश के कई राज्यों से बायर बुकिंग एवं समर कलैक्शन के रिव्यू को मौजूद रहे ! पीएयू ग्राउंड में 200 प्रतिभागियों के सहयोग से शुरू हुई LRGMA प्रदर्शनी को देख एक्सपर्ट्स ने गारमेंट्स के महाकुम्भ की संज्ञा दी ! प्रदर्शनी के शुभारम्भ पर पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु भी आयोजकों की होंसला अवजाई करने पहुंचे जिनका संस्था और ट्रेडरों ने फूलों से स्वागत किया , पूर्व मंत्री आशु ने विभिन्न प्रतिभागियों के स्टाल पर पहुंच स्मर कलैक्शन को सराहा ! आशु बोले केवल व्यापारिक की उपलब्धता पर लुधियाना का कारोबारी बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना करने का होंसला रखता है आज वास्तव में लुधियाना इंडस्ट्री को एक स्थाई प्रदर्शनी स्थल की कमी झेप रही है !

शुभारम्भ समय हजारों विजिटरों की मौजूदगी कर रही होंसलावजाइ : संदीप बहल

प्रधान संदीप बहल ने बताया की प्रदर्शनी में 200 प्रतिभागियों ने अपनी सूझबूझ से स्मर क्लैक्शन को प्रीव्यू के लिए डिस्प्ले किया है सुकून और प्रोत्साहन इस बात से मिला की हजारों विजिटर ना केवल शनिवार रात को ही महानगर पहुंचे बल्कि सुबह शो के शुभारम्भ के समय प्रदर्शनी स्थल पर मौजूद मिले

 

लक्षय की और अग्रसर LRGMA : दर्शन गाबा

चेयरमैन दर्शन गाबा ने कहा की इस बात की ख़ुशी है की LRGMA प्रदर्शनी का उद्देश्य लुधियाना बाजार की पकड़ कोमजबूती प्रदान करना है प्रदर्शनी से पहले नगर में विजिटरों का पहुंचने से ऐसा लगता है की हम लक्ष्य की और पहुंचने की और अग्रसर है

5वीं LRGMA प्रदर्शनी में पहुंचे पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु का स्वागत करते प्रधान संदीप बहल , चेयरमैन दर्शन गाबा, दर्शन डाबर , ए एस दुआ, संजीव जैन चमन व् अन्य

 

दिल्ली गाँधी नगर के गगनदीप सिंह को ज़ूम गर्ल की समर कलैक्शन दर्शाते सुरिंदर मोहन जैन ,संजीव जैन, सम्यक जैन

 

मिडास निटस के राज अरोड़ा विजिटरों को AJC कलैक्शन दर्शाते

 

स्वीट टच के सचिन जैन , हरीश जैन, संभव जैन व अन्य विजिटरों को स्मर कलैक्शन दर्शाते
एक्रोबिटा मैंस्वीयर के श्रेय जैन एवं टीम बरेली के मंजीत सिंह को कलैक्शन दर्शाते
दुआ गारमेंट्स के ए एस दुआ दीप कलैक्शन के दीप जैन को जानकारी देते
गाबा प्रीमियम किड्स वियर्स के रिषभ गाबा विजिटरों को जानकारी देते

Leave a Comment