Listen to this article
चारों आरोपी जालंधर के, उनसे सराभा नगर पुलिसने लूट में इस्तेमाल कार और लूटे फोन किए बरामद
लुधियाना 2 सितंबर। महानगर के बाड़ेवाल रोड पर फर्जी सीबीआई अफसर बनकर घर में लूटपाट का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। थाना सराभा नगर की पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनका चौथा साथी अभी फरार है।आरोपियों की गिरफ्तारी का आपरेशन एडीसीपी शुभम अग्रवाल और पीपीएस गुरदेव सिंह की निगरानी में इंस्पेक्टर पवन कुमार की टीम ने चलाया। टीम इंचार्ज गुरदीप सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी तमनदीप उर्फ गिन्नी, विपन कुमार उर्फ विपन और सुशील कुमार को लुधियाना के पास से गिरफ्तार किया। उनके पास से 2 मोबाइल फोन और घटना के समय इस्तेमाल स्विफ्ट कार बरामद की। जबकि चौथे आरोपी रजित की तलाश जारी है। पूछताछ में पता चला कि लूटपाट करने वाले काबू किए आरोपी जालंधर के रहने वाले हैं।
————-