नूंह में नहर में डूबे तीन बच्चे, एक की मौत, दूसरा बेसुध मिला, तीसरा लापता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुन्हाना इलाके में नहर में नहाने गए थे तीनों बच्चे हुए हादसे का शिकार

हरियाणा, 14 जुलाई। यहां जिला नूंह के एरिया में दुखद हादसा हो गया। नहाने के लिए गए तीन बच्चे नहर में डूब गए। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने गोताखार की मदद से दो बच्चों को बाहर निकाल लिया, जिनमें से एक की मौत हो गई। एक बच्चा अभी भी लापता है, जिसकी नहर में तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार पुन्हाना खंड के गांव सिकरावा के तीन बच्चे आज दोपहर नहाने के लिए गांव के पास से ही गुजर रही नहर पर गए थे। तीनों बच्चे जैसे ही नहर में उतरे तो पानी के तेज बहाव के कारण तीनों नहर में डूब गए। बच्चों के नहर में डूबने की जानकारी लगते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में सैकड़ों ग्रामीण नहर पर पहुंच गए। नहर में बच्चों की तलाश शुरू कर दी। दोनों बच्चों को किसी तरह से नहर से बाहर निकाल लिया गया। इनमें एक बच्चे की मौत हो गई, दूसरा बेसुध था। मृतक बच्चे की पहचान मोहम्मद शाद पुत्र साबिर हुसैन के रुप में हुई है। वह कक्षा चार में पढ़ता था।

पुलिस और फायर ब्रिगेड सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और नहर में लापता हुए तीसरे बच्चे की तलाश शुरू की। चार घंटे के रेस्क्यू के बाद भी तीसरे बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका।

———

Leave a Comment