लुधियाना/यूटर्न /14 जून: गार्ड से बंदूक छीन कर खन्ना के बगली कलां गांव में स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में तीन दिन पहले 15.92 लाख रुपए की डकैती करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। पकड़े गए तीनों आरोपी अमृतसर के अजनाला के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान अमृतपाल सिंह, जगदीश सिंह गुलाबा और गुरमीन सिंह नोना के रूप में हुई है। इनके पास से वारदात में प्रयोग हथियार, बाइक और डकैती की रकम बरामद कर ली गई। तीनों का रिमांड लेकर आगे की जांच की जाएगी। ज्ञात रहे कि खन्ना के नजदीकी गांव बगली बागली कलां में पंजाब एंड सिंध बैंक में दिनदहाड़े मंगलवार की दोपहर को तीन नकाबपोश बदमाशों ने बैंक में 15.92 लाख रुपए लूट लिए थे। आरोपी लूट के बाद फरार हो गए थे। तीनों लुटेरों के पास एक-एक पिस्टल थी। जैसे ही वह बैंक में अंदर जाने लगे तो मुंह ढके होने के कारण बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि आप अपने मुंह से कपड़ा हटाए। इसको लेकर उनकी बहस हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक छीन कर वारदात को अंजाम दिया था। लुटेरों ने बैंक के अंदर और बाहर फायर भी किए गए थे। पुलिस आरोपियों से उनकी और की गई वारदातों का पता लगा रही है।
————-
