पंजाब 20 अक्टूबर। जालंधर सीआईए स्टाफ ने तरनतारन, होशियारपुर और जालंधर से तीन हथियार तस्करों को 6 अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 32 बोर की करीब 5 अवैध पिस्तौल और करीब 12 जिंदा कारतूस, 30 बोर की एक पिस्तौल और करीब 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी बंबीहा गैंग से जुड़े हुए थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र करम सिंह निवासी गांव बोपाराय कलां, नकोदर, हर्षदीप सिंह पुत्र हरजाप सिंह निवासी माहिलपुर, होशियारपुर और शेखर पुत्र शाम निवासी मुरादपुर, तरनतारन के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर सिटी पुलिस के कमिश्नर स्पवन शर्मा की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपियों की मूवमेंट रेलवे कॉलोनी के पास देखी गई है। सूचना के आधार पर सीआईए इंचार्ज सुरिंदर सिंह कंबोज ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ रेलवे कॉलोनी में रेड कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने उक्त आरोपियों से पांच अवैध हथियार और करीब 15 जिंदा रौंद बरामद किए।
बंबीहा गैंग से जुड़े तीन असलह सप्लायर गिरफ्तार, 6 अवैध पिस्तौल बरामद
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
काम एक पैसे का नहीं फुर्सत एक मिनट की नहीं !
Janhetaishi
लुधियाना : 20 जनवरी को महिला मेयर की ताजपोशी तय
Nadeem Ansari
काम एक पैसे का नहीं फुर्सत एक मिनट की नहीं !
Janhetaishi
लुधियाना : 20 जनवरी को महिला मेयर की ताजपोशी तय
Nadeem Ansari
नफरती एजेंडे की बलिवेदी पर चढ़ा कुंभ का मेला
Janhetaishi