रामदरबार में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

संदीप सैंडी

चंडीगढ़ 23 मार्च। चंडीगढ़ के रामदरबार में शनिवार रात पुरानी रंजिश के चलते 20 वर्षीय विवेक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई, जिसके बाद सेक्टर 31 थाना पुलिस ने गगनदीप उर्फ अंशी, सूरज उर्फ हरियाली और करण को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। बता दे की बीते दिन विवेक अपने दोस्त मनीष और एक अन्य युवक के साथ शाम 7:30 बजे तू ही तू मंदिर के पास गया था, जहां बने सरकारी वॉशरूम में जाते ही तीनों आरोपियों ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल विवेक को तुरंत जीएमसीएच-32 अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की खबर मिलते ही एसएसपी कंवरदीप कौर, डीएसपी जसविंदर सिंह, डीएसपी अनुराग, इंस्पेक्टर सतीन्दर कुमार, हल्लोमाजरा चौकी इंचार्ज गुरविंदर सिंह, क्राइम ब्रांच, डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर पुलिस ने तेजी से जांच करते हुए तीनों आरोपियों को दबोच लिया।

इस हत्या से विवेक का परिवार गहरे सदमे में है, उसकी बहन पूनम ने पिता रणवीर सिंह को घटना की सूचना दी। विवेक के पिता ने बताया कि उनका बेटा सीधा-सादा था और किसी से झगड़ा नहीं करता था। डीएसपी जसविंदर सिंह की अगुवाई में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की थी जिसमे इंस्पेक्टर सतीन्दर समेत हैल्लोमाजरा चौकी इंचार्ज गुरविंदर सिंह एवं अन्य को शामिल किया था। एसआई गुरविंदर सिंह की टीम ने तीनों आरोपियों को दबोचा। सेक्टर 31 थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी।

Leave a Comment