प्रशासन ने स्कूल खाली कराए, बम स्क्वॉड पहुंचा, गहन तलाशी अभियान चलाया
नई दिल्ली, 18 अगस्त। सोमवार की सुबह राजधानी के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मचा रहा। इसके बाद एहतियात के तौर पर स्कूलों को खाली करा दिया गया।
जानकारी के मुताबिक इन स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल, मॉडर्न कॉन्वेंट और श्रीराम स्कूल शामिल हैं। दिल्ली फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें सुबह 7 बजे स्कूलों के अंदर विस्फोटक उपकरण होने की सूचना मिली थी। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और गहन तलाशी अभियान चलाया। यहां गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में 5 दिन के भीतर बम धमकी का यह चौथा मामला है। इससे पहले 14 जुलाई को दो, 15 जुलाई को तीन, 16 जुलाई को करीब 10 स्कूलों और दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन्स कॉलेज को धमकी मिली थी। जुलाई महीने में भी दिल्ली समेत मुंबई और बेंगलुरु के स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले थे, हालांकि ये मेल झूठे निकले थे। सुरक्षा एजेंसियों को स्कूलों में कुछ नहीं मिला था।
——–