एनएचएआई ठेकेदारों को जिंदा जालाने की धमकी,डीजपी ने कहा मामला दर्ज हो

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/7 अगस्त: पंजाब में नेशनल हाईवे अथॉरिटी के ठेकेदारों को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस का निर्माण कर रहे ठेकेदारों को मिली। इस मामले में अब पंजाब के मुखय सचिव अनुराग अग्रवाल ने डीजीपी को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। वहीं, ठेकेदारों का कहना है कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो वे काम बंद कर देंगे। सूत्रों से पता चला है कि ठेकेदारों का आरोप है कि जालंधर और लुधियाना इलाके में यह समस्या आ रही है। उन्होंने कुछ नाम भी बताए हैं। इसके पीछे कुछ भू-माफियाओं का हाथ हो सकता है। ठेकेदारों का आरोप है कि उन्हें जिंदा जलाने की धमकियां मिल रही हैं। इसके अलावा कुछ ठेकेदारों के करिंदों से मारपीट तक हुई थी। इस दौरान कुछ नाम भी सामने आ रहे हैं। जुलाई को मनीष शर्मा को ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा। उन्होंने कुछ तस्वीरें भी सरकार को दी है, जिसमें घटना का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। हालांकि, आरोपियों को मौके से ही जमानत दे दी गई। आरोपियों ने 2 ठेकेदारों के नाम का जिक्र कर उनके अधीन काम करने वाले कर्मियों को जिंदा जलाने की धमकी दी है। हालांकि, इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पंजाब में चल रहे एनएचएआई के प्रोजेक्टों को लेकर कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ पंजाब सरकार के मंत्रियों और अफसरों की मीटिंग हुई थी। इसमें दलील दी थी कि पंजाब में चल रहे प्रोजेक्टों के लिए जमीन एक्वायर होने में देरी होने से काम लटक रहा है। इसके बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने माना था जमीन एक्वायर करने को लेकर दिक्कत आ रही है, क्योंकि पंजाब में जमीन की कीमत से जुड़े कुछ मुद्दे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा था कि वह इस मामले में किसानों से मीटिंग करेंगे। साथ ही इस मामले को पहल के आधार पर निपटाएंगे।
————-

Leave a Comment