नगर निगम मुलाजिमों द्वारा हड़ताल की धमकी, मामला पानी की किल्लत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

लुधियाना 03 जून : नगर निगम मुलाजिमों ने आफिस के बाहर धरना लगाकर हड़ताल करने की चेतावनी दी गई है। जानकारी अनुसार टिब्बा रोड के साथ लगते इलाकों में पानी की किल्लत की समस्या का विरोध कर रहे लोगों पर मारपीट का आरोप लगाकर नगर निगम मुलाजिमों ने जोन बी ऑफिस में धरना दिया गया। इस संबंध में नगर निगम मुलाजिमों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है और सोमवार को उन्होंने हड़ताल करने की चेतावनी दी गई है। मामले में जोनल कमिश्नर नीरज जैन द्वारा कमिश्नर को रिपोर्ट भेजी गई है।

 

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की सेवा के लिए दिन-रात काम कर रही है- हरपाल सिंह चीमा हम बाढ़ प्रभावित लोगों के घर-घर जाकर उन्हें पूरा मुआवजा देंगे- हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख रुपये दान किए जल जनित रोगों के प्रसार को रोकने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं- बरिंदर कुमार गोयल कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक की देखरेख में जिला पठानकोट के 25 बाढ़ प्रभावित गांवों में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया*