10 किलोमीटर पुरुष वर्ग मंजीत महिला वर्ग रुचि ने बाजी मारी,5 किलोमीटर पुरुष वर्ग आकाश व वूमन वर्ग धनप्रीत ने बाजी मारी
……
लुधियाना 31 March : जैन ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में जीतो लेडीज विंग की ओर से भगवान महावीर स्वामी जी के जीओ और जीने दो संदेश को समर्पित अहिंसा रन मैराथन ( पार्ट -2) का आयोजन साउथ सिटी अनंता इनक्लेव में धूमधाम से रविवार को आयोजित हुई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि अकाली नेता मनप्रीत अयाली, हरकीरत अयाली, भाजपा नेता प्रवीण बांसल,कोमल कुमार जैन ड्यूक, मंजू ओसवाल, राजीव जैन, पावन जैन ,रिचा जैन,एडवोकेट चेतन वर्मा, यूथ विंग चेयरमैन संभव जैन आदि ने हरी झंडी देकर युवाओं का बढ़ाया हौसला। इस अवसर पर अनंता इनक्लेव के प्रमुख मनप्रीत, हरकीरत अयाली ने कहा जीतो द्वारा इंडिया व वर्ल्ड वाइड करवाए गए अहिंसा रन मैराथन युवाओं के लिए प्रेरणा का एक स्रोत है। ऐसे आयोजन युवाओं से लेकर सभी को जोड़ने का माध्यम है। अहिंसा रन का बड़े स्तर पर आयोजन कराना जीतो सदस्य इसके लिए बधाई के पात्र हैं।इस अवसर पर लेडीज विंग चेयरपर्सन मंजू ओसवाल ने कहा कि मैराथन का उद्देश्य भगवान महावीर स्वामी के अंहिसा का सुविचार चलकर करें प्रचार रहा। यह रेस एकता का प्रतीक थी।उन्होंने कहा कि इस भव्य इवेंट के टाइटल स्पांसर वर्धमान ग्रुप से श्रीपाल सुचिता ओसवाल,गोल्ड स्पासंर अनंता इनक्लेव मनप्रीत, हरकीरत अयाली,ओसवाल ग्रुप से आदीश ओसवाल, अकिता ओसवाल,पीएलपीबी, श्रेयांस इंडस्ट्री रजनीश ओसवाल, क्रीमिका से रजनी बेक्टर, एवन साईकिल से ओंकार सिंह पाहवा, ड्यूक कोमल जैन, रेडहिल विनोद जैन सीएचई, फोर्ट कोलिंस यूनाइटेड संजय जैन आदि स्पांसर का अहम योगदान रहा है। इस आयोजन को सफलतापूर्वक बनाने के लिए इनका सहयोग हमारे लिए आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा।जीतो लुधियाना चैप्टर चेयरमैनराजीव जैन ने कहा कि भगवान महावीर अहिंसा रन करने का उद्देश्य भगवान महावीर जी द्वारा दिए संदेश जीयो और जीने दो शांति व सद्भावना का प्रसार करना रहा, जिसमें हमारी टीम सफल भी रही।इस भव्य समारोह अहिंसा रन में 3 किलोमीटर, 5 किमी व 10 किमी की दौड़ में हजारों की तादाद में युवाओं से लेकर पुरुषों और महिलाओं ने जमकर दौड़ लगाई। इस दौरान आयोजित 10 किलोमीटर रेस के पुरुष वर्ग में मंजीत सिंह ने पहला, दीपक कुमार ने दूसरा,व कर्म सिंह ने तीसरा स्थान, महिला वर्ग में रुचि वोहरा ने पहला, स्नेहा दूसरे व मोनिका तीसरे स्थान पर रहे। 5 किलोमीटर पुरुष वर्ग में आकाश प्रजापति पहले, किशन लाल सोनकर दूसरे व मो. आमिल ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी वर्ग की महिला वर्ग में दनप्रीत कौर ने पहला, प्रिया कौर ने दूसरा व जसबीर ने तीसरे स्थान हासिल किया।
इस दौरान कोमल जैन ड्यूक, राजीव जैन, मंजू ओसवाल, सीरत ओसवाल आदि ने विजेताओं को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर जीतो लुधियाना चैप्टर चेयरमैन राजीव जैन, चीफ सेक्रेट्री पावन जैन,एपैक्स डायरेक्टर तरुण जैन,वाइस चेयरमैन कुशल जैन,सेक्रेट्रीसुजल जैन,कोषाध्यक्ष भाविक जैन, एग्जीक्यूटिव सदस्य राकेश जैन रोमी, अभिमन्यु सिंघी,मुकेश जैन, रेस डायरेक्टर अंकुश गर्ग,जीतो लेडीज विंग चेयरपर्सन मंजू ओसवाल, वाइस चेयरमैन व को कनवीनर सीरत ओसवाल, चीफ सेक्ट्री रिचा जैन,कोषाध्यक्ष व कन्वीनर प्रांजल जैन,ज्वाइंट सेक्रेटरी अमिता जैन ,एग्जीक्यूटिव सदस्य दिव्या जैन,ज्वाइंट कोषाध्यक्ष एकता जैन,करुणा ओसवाल, दिव्या जैन, नीरा जैन,यूथ विंग चेयरमैन संभव जैन,चीफ सेक्रेट्री रम्यक जैन, कोषाध्यक्ष पावन जैन,ज्वाइंट सेक्रेटरी कार्तिक जैन, एग्जीक्यूटिव सदस्य भव्या जैन,पूर्व चेयरमैन साहिल जैन आदि उपस्थित थे।