चंडीगढ़ में हजारों नौजवानों ने लिया नशा छोड़ने का संकल्प

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सुखना लेक से निकली हेल्थ रन, मेजर जनरल जोश बढ़ाने पहुंचे

चंडीगढ़, 7 सितंबर। यहां सुखना लेक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से रविवार को हेल्थ रन का आयोजन किया गया। जिसे मेजर जनरल जेएस. चीमा (एडिशनल डायरेक्टर जनरल, एनसीसी निदेशालय ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया।
मेजर जनरल चीमा ने कहा कि देश का युवा हमारी ताकत है। फिटनेस, अनुशासन और जागरूकता से हम उन्हें नशे से बचाकर उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा सकते हैं। वहीं, अतिरिक्त निदेशक शिक्षा विभाग राधिका सिंह ने सभी प्रतिभागियों का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को सही दिशा देने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस दौड़ में 2500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिनमें एनसीसी कैडेट्स, विद्यार्थी, खिलाड़ी और आम लोग शामिल थे। सभी ने मिलकर स्वस्थ और नशा-मुक्त समाज बनाने का संकल्प दोहराया। इस हेल्थ रन का मकसद युवाओं को फिटनेस के महत्व के प्रति जागरूक करना और नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश देना था।
————–

Leave a Comment