जीएसटी आफिस में भीषण आग,हजारों फाईलें हुई स्वाहा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न /12 जून: जालंधर में स्थित राज्य के सबसे बड़े जीएसटी ऑफिस के पांचवें फलोर पर संदिज्ध प्रस्थितियों में आग लग गई,आग इस कदर भीशण थी कि हजारों फाईलें व फर्निचर तक सवाह हो गया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था। जीएसटी भवन में तैनात कर्मचारी हरविंदर सिंह ने बताया कि वह सुबह रोजाना की तरह काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक कुछ जलने की तेज बदबू आने लगी। तुरंत कर्मचारियों को साइड किया गया और पता करने की कोशिश की गई। जब बिल्डिंग में तैनात पुलिस मुलाजिमों ने पता लगाने की कोशिश की तो आग लगने का पता चला। जिसके बाद तुरंत पूरा फलोर खाली करवाया गया। फायर ब्रिगेड की करीब 10 गाडिय़ों की मदद से काबू पाया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने साथ लगती बिंल्डिंग में चढक़र आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि सुबह नकोदर चौक के पास लगी आग पर जब काबू पा रहे थे तो इस दौरान जीएसटी कमिश्नर सहित उच्च अधिकारियों के फोन आने शुरू हो गए। जिसमें पता चला कि जीएसटी भवन में आग लगी है। मगर उससे पहले बताया गया कि आग पासपोर्ट ऑफिस में लगी है। लेकिन दोनों जगहों पर टीमें पहुंच गई थी। मगर फिर पता चला कि सिर्फ जीएसटी भवन में ही आग लगी है। आग अब अंडर कंट्रोल है, जल्द इस पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है।
————

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने तंजानिया में उद्योग विस्तार के इच्छुक निवेशकों को दिया समर्थन का आश्वासन मुख्यमंत्री ने तंजानिया में 49वें दार-ए-सलाम अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले से लौटे हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल के साथ डीब्रीफिंग सत्र की अध्यक्षता की हरियाणा ने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने और ‘गो ग्लोबल’ विजन को आगे बढ़ाने के लिए विदेश सहयोग विभाग की स्थापना की- मुख्यमंत्री तंजानिया के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर हुए हस्ताक्षर