क्रिश्चियन समाज सहित सर्वधर्म के सैकड़ो प्रतिनिधियो ने अखंड महायज्ञ में आहूतियां डालकर दिया आपसी भाईचारे व प्यार से रहने का संदेश
* सभी धर्मो को एक माला में परोने का कार्य कर रहा है मां बगलामुखी धाम : संत अश्विनी बेदी जी
लुधियाना 01 Feb । मां बगलामुखी धाम पक्खोवाल रोड़ में 225 घंटे के अखंड महायज्ञ के तीसरे दिन महंत प्रवीण चौधरी जी के सान्धिय में देश भर से पधारे भक्तों ने आहूतियां डालकर मां बगलामुखी जी की आर्शीवाद प्राप्त कर अपने आप को कतार्थ किया वही सेवा के महाकुंभ के तहत खूनदान शिविर लगातार जारी रहा । प्रसिद्ध भजन गायक हैप्पी ( होशियारपुर )वालों की तरफ से मां बगलामुखी का गुणगान किया । संत समाज से राम शरणम प्रमुख संत
अश्विनी बेदी जी ने विशेष रूप से आशीर्वाद दिया । अखंड महायज्ञ में सीनीयर डिप्टी मेयर राकेश पराशर,सांसद अमरेन्द्र सिंह राजा वंडिग़ की धर्मपत्नी अमृता वंडिग़,
पंजाब सरकार के पूर्व प्रिंसिपल सचिव सुरेश कुमार सहित सामाजिक,धार्मिक व राजनितिक प्रतिनिधियों ने महायज्ञ में आहूतियां डालकर जगत जननी का आर्शीवाद लिया । वही अल्बट दुआ सहित क्रिश्चियन समाज के सैकड़ो प्रतिनिधियो ने अखंड महायज्ञ में आहूतियां डालकर आपसी भाईचारे व प्यार से रहने का संदेश दिया । अखंड महायज्ञ में पधारने वाले भक्तों को मां भगवती के चरण स्पर्श से तैयार चरणामृत व मां को अर्पित अनेक प्रकार व्यंजनो का भोग प्रसाद वितरित किया गया । संत अश्विनी बेदी जी ने कहा कि मां बगलामुखी धाम धर्म के प्रचार प्रसार के साथ साथ आपसी प्रेम व सदभाव के लिए सभी धर्मो को एक माला में परोने का कार्य कर रहा है जो प्रंशसनीय है । अल्बट दुआ ने कहा कि अखंड महायज्ञ देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखने में सहायक सिद्ध हो रहा है । उन्होंने कहा कि धर्म का अर्थ जोडऩा है । बगलामुखी धाम महंत प्रवीण चौधरी जी के सान्धिय में आपसी प्रेम से रहने का संदेश दे रहा है । समाज में आज भी कई बुराइयां फैली हुई हैं। हमें मिलकर देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखना है। महंत प्रवीण चौधरी जी ने अखंड महायज्ञ की महत्वता बताते हुए कहा कि आहुतियां डालने के साथ-साथ उठते बैठते व सोते समय मां के नाम का सिमरन करें तो मां बगलामुखी हमेशा आप के अंग-संग रह कर सुरक्षा कवच प्रदान करेंगी। उन्होने कहा कि मां बगलामुखी धाम का लक्ष्य समाज को एकसूत्र में बांधना है । धाम के मुख्य सेवक मनजीत छतवाल,सेवकों सुनील महाजन, रमन घई व जितेन्द्र सूद ने बताया कि आज 2 फरवरी को प्रसिद्ध भजन गायक लीजा डाबर व बृज की महक की तरफ से मां बगलामुखी का गुणगान किया जाएगा । वही प्रतिदिन मां बगलामुखी की ढ़ोल-नगाड़ो से महाआरती की जाएगी ।
इस अवसर पर विजय गुप्ता ,एडवोकेट इकबाल सिंह,सुधीर महाजन, बलजीत त्रिखा, पुरुषोत्तम चौधरी, सुनील हांडा, संदीप सूद,जतिन सूद, राकेश पासी,सुनील पासी,राज सोलंकी, राम पाल त्रिखा, नरेन्द्र महाजन, दिनेश रल्ली , वरुण जैन,दीपक गर्ग,गौरव मेहता, नितेश सूद, तरुण चौधरी , तरुण जैन सुराना, तजिन्द्र मिगलानी, वेद लूथरा, रमन शर्मा, राकेश खेड़ा,ओम प्रकाश,पवन पारिख,बौबी मक्कड़, हरमोहन मल्हौत्रा,जनक राज सिंगला, रोहित शर्मा,सोमनाथ शर्मा,प्रवेश चड्डा, सतविन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र वालिया,वरुण चोपड़ा,मनीश गुप्ता, धीरज गुप्ता,आदित्य गुप्ता, ,पंडित भूपेन्द्र,वरुण शर्मा,वरुण दत्त, तुषार बांसल, नरेन्द्र मोहिनी,अरुण मेहता, गुनीत खेरा सहित अन्य भी उपस्थित थे ।
——-