लुधियाना 19 मार्च। लुधियाना के हलका वेस्ट की सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर लगातार राजनीतिक हलचल बढ़ती जा रही है। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के लुधियाना में दो दिन रहने के बाद यह सीट और होट सीट बन गई है। हालांकि दोनों बड़े रानेताओं के शहर में आकर हलका वेस्ट में विकास कार्यों की घोषणाएं करने और लोगों की समस्याएं सुनने से सांसद संजीव अरोड़ा के चुनाव प्रचार को काफी बल मिला है। इन दो दिनों में सांसद व हलका वेस्ट सीट से आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा द्वारा किए जनता के कार्यों के बाद जहां पहले वे कॉर्पोरेट लीडर माने जाते थे, वहीं अब जनता का उनकी तरफ रुझान देखने को मिल रहा है। जैसे उनकी और से मौके पर काम करके दिखाए गए और नई घोषणाएं की, जिसके बाद जनता उन्हें जमीनी लीडर समझने लगी है। हालांकि संजीव अरोड़ा द्वारा अपना कैंप ऑफिस बनाए गए 22-के सराभा नगर में भी लोग अपने काम कराने के लिए पहुंच रहे हैं। जहां एक तरीके का हड़ चल चुका है।
वोट मांगने की जगह काम को दे रहे पहल
वहीं सांसद संजीव अरोड़ा लोगों के साथ गर्मजोशी के साथ मिलकर चुनाव होने के बावजूद वोट मांगने की जगह उनके काम कराने को पहल दे रहे हैं। जो लोग उनसे मिलने जा रहे हैं, वह बता रहे हैं कि सांसद अकेले वेस्ट हलके नहीं बल्कि दूसरे हलके के लोगों के कामों की उतनी तवजो दे रहे हैं। उनसे मिलने वाले लोगों को उनकी बात पसंद आ रही है कि काम कराने के बाद भी वोट के लिए न कहकर दोस्ती और अपनापन दिखाना लोगों को लुभा रहा है।
होटल एंड रेस्त्रां एसोसिएशन के सदस्यों ने की मुलाकात
पंजाब होटल एंड रेस्त्रां एसोसिएशन के प्रधान अमनवीर सिंह की अगुवाई में एक डेलिगेशन सांसद संजीव अरोड़ा से मिला। इस दौरान एसोसिशन ने मांग पत्र दिया कि पंजाब के जितने भी रेस्त्रां है उन्हें रात 2 से 3 बजे तक खोलने की परमिशन दी जाए। लुधियाना मेट्रो सिटी है और कारोबारी शहर है। जिसके चलते बाहर से व्यापारी आते हैं, जिसके चलते देर रात कारोबार चलते हैं। लेकिन रात को उन्हें खाना खाने के दौरान अच्छे रेस्त्रां बंद मिलते हैं। वहीं एयरपोर्ट खुलने पर यहां इंटरनेशनल यात्री आएंगे। जिसके चलते मेट्रो शहरों की तर्ज पर पंजाब सरकार इसे परमिशन दें। जिस पर सांसद अरोड़ा ने उनकी मांगों को पंजाब सरकार के आगे रखने का आश्वासन दिया।